नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र मंगलवार को जारी किया. इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Dr.Manmohan Singh) ने कहा कि घोषणापत्र 'प्रगतिशील अर्थव्यवस्था' पर केंद्रित है व बताता है कि दीर्घकालीन गरीबी से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है.
उन्होंने यहां मीडिया से कहा, "घोषणा पत्र का उद्देश्य प्रगतिशील अर्थव्यवस्था की दिशा में आगे बढ़ना पर ध्यान केंद्रित करना है. सभी चाहते हैं कि भारत एक समृद्ध देश बने, एक ऐसा देश जहां समृद्धि व उत्पादकता साथ-साथ बढ़ें."
मनमोहन सिंह ने कहा कि कांग्रेस का मकसद एक मजबूत, उद्देश्यपूर्ण व आधुनिक बाजार अर्थव्यवस्था बनाना है. उन्होंने कहा, "यह घोषणा पत्र बताता है .. कि कैसे दीर्घकालीन गरीबी से छुटकारा पाया जाए और लाखों लोगों की उन्नति हो."