West Bengal: कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व विधायक मैनुल हक ने पद से दिया इस्तीफा, TMC में होंगे शामिल
मैनुल हक (Photo: Facebook)

कोलकाता: कांग्रेस (Congress) के पूर्व विधायक और AICC सचिव मैनुल हक (Mainul Haque) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह 23 सितंबर को तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल होंगे. पांच बार के कांग्रेस विधायक मैनुल हक ने मंगलवार को अपने पद इस्तीफा दे दिया. उनका इस्तीफा कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है. इस्तीफे के बाद 23 सितंबर यानी गुरुवार को ममता बनर्जी की पार्टी TMC में शामिल होंगे. West Bengal: बीजेपी का दावा, बाबुल सुप्रियो के TMC में शामिल होने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. 

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2021 में जीत हासिल करने के बाद बंगाल के कई दिग्गज नेताओं ने अपनी पार्टियों (बीजेपी और कांग्रेस) से इस्तीफा दिया है और वे टीएमसी में शामिल हो गए हैं. विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद TMC लगातार और मजबूत होती जा रही है.

मैनुल हक होंगे TMC में शामिल 

इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से बीजेपी के लोकसभा सांसद बाबुल सुप्रियो ( Babul Supriyo ) ने पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दामन थाम लिया था. इससे पहले मुकुल रॉय बीजेपी छोड़कर TMC में शामिल हुए थे.

बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में हार के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां राज्य में कमजोर होती नजर आ रही है. वहीं दीदी बंगाल में अपना अभेद किला तैयार कर 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बड़ी रणनीति बनाने की तैयारी में हैं.