Lok Sabha Election 2024: अमृतसर के पूर्व डिप्टी मेयर अविनाश जॉली BJP में शामिल, मंगलवार को AAP से दिया था इस्तीफा- VIDEO
Photo- ANI

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तीन चरण बीत चुके हैं, अभी 4 चरणों के चुनाव बाकी हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, अमृतसर के पूर्व डिप्टी मेयर अविनाश जॉली ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. उन्होंने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. बता दें, अविनाश जॉली ने बीते मंगलवार को ही AAP से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने पार्टी में खुद की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया था.

निगम के पूर्व डिप्टी मेयर अ​विनाश जॉली BJP में शामिल