Bihar Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी के एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण वाले बयान पर आरजेडी ने पलटवार किया है. राजद नेता मनोज झा ने कहा है कि मुझे इसकी चिंता नहीं है कि पीएम मोदी क्या कह रहे हैं. मुझे अब उनकी चिंता है. कल तक हम उनसे असहमत थे, लेकिन अब हम उनकी चिंता कर रहे हैं. मैंने हाल ही में कहा था कि वह भ्रम का शिकार हो रहे हैं. मछली, मटन, मंगलसूत्र और मुजरा, क्या यही एक पीएम की भाषा है?
वहीं, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, प्रधानमंत्री की भाषा में भारी गिरावट आ रही है.
'मछली, मटन, मंगलसूत्र और मुजरा...क्या यही एक प्रधानमंत्री की भाषा है?'
VIDEO | Here's what RJD leader Manoj Jha (@manojkjhadu) said on PM Modi's 'INDIA bloc performing 'mujra' for its vote bank' remark during an election rally in Bihar's Pataliputra.
"I am not worried about what he (PM Modi) is saying, I am worried about him now. Till yesterday,… pic.twitter.com/5iBmLTcGAG
— Press Trust of India (@PTI_News) May 25, 2024
तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी ऐसी भाषा बोल रहे हैं, जो उनके समर्थकों को भी अच्छी नहीं लग रही है. उनसे पूछिए कि हमने लगभग पांच बार जाति आधारित जनगणना करवाने के लिए उन्हें पत्र लिखा. हमने खुद प्रधानमंत्री से एक घंटा बात की फिर उन्होंने लिखित में मना कर दिया. फिर भी हमारी 17 महीने की सरकार ने जाति आधारित गणना करवाई. ये वही पीएम मोदी हैं, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण को खत्म करने का प्रयास किया था. गुजरात में 25 मुसलमान जातियों को आरक्षण मिला है. मंडल कमीशन की सिफारिशों के बाद ये आरक्षण मिलना शुरू हुआ है. प्रधानमंत्री के धमनी में ही OBC, SC-ST के आरक्षण का विरोध है.
प्रधानमंत्री के धमनी में ही OBC, SC-ST के आरक्षण का विरोध है: तेजस्वी
#WATCH पाटलिपुत्र, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मोदी के लिए संविधान सर्वोपरि है। मोदी के लिए बाबा साहब अंबेडकर की भावना सर्वोपरि है। INDI गठबंधन को अपने वोटबैंक की गुलामी करनी है तो करें। उनको वहां जाकर मुजरा करना है तो भी करें। मैं SC, ST OBC के आरक्षण के साथ डटकर… pic.twitter.com/aWewxbqQh4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
दरअसल, बिहार के पाटलिपुत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि मोदी के लिए संविधान सर्वोपरि है. मोदी के लिए बाबा साहब अंबेडकर की भावना सर्वोपरि है. इंडिया गठबंधन को अपने वोटबैंक की गुलामी करनी है तो करें. उनको वहां जाकर मुजरा करना है, तो भी करें. मैं SC, ST OBC के आरक्षण के साथ डटकर खड़ा हूं, खड़ा रहूंगा.