Bihar Lok Sabha Elections 2024: 'इंडिया गठबंधन मुस्लिम वोटबैंक के लिए 'गुलामी' या 'मुजरा' करना चाहता है तो करे, मैं SC, ST और OBC के आरक्षण के साथ डटकर खड़ा हूं', बिहार के पाटलीपुत्र में बोले पीएम मोदी (Watch Video)
Credit -ANI

Bihar Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के पाटलिपुत्र और काराकाट में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा कि मोदी के लिए संविधान सर्वोपरि है. मोदी के लिए बाबा साहब अंबेडकर की भावना सर्वोपरि है. इंडिया गठबंधन को अपने वोट बैंक की गुलामी करनी है तो करें, उनको वहां जाकर मुजरा करना है तो भी करें. मैं SC, ST और OBC के आरक्षण के साथ डटकर खड़ा हूं और रहूंगा.

"इंडी गठबंधन की एक ओर साजिश का भी कोलकाता हाईकोर्ट ने देश के सामने खुलासा कर दिया है. इंडिया गठबंधन वालों ने बंगाल में 77 मुस्लिम जातियों को खटाखट-खटाखट एक झटके में OBC का दर्जा दे दिया. इसके बाद सरकारी नौकरियों में जो लाभ अति पिछड़ों और OBC जातियों को मिलना चाहिए था, वो इन 77 मुस्लिम जातियों को मिलने लगा."

ये भी पढ़ें: इंडी गठबंधन वाले प्रधानमंत्री की कुर्सी पर म्यूजिकल चेयर खेलना चाहते हैं : पीएम मोदी

मैं SC, ST और OBC के आरक्षण के साथ डटकर खड़ा हूं : PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि 2024 के इस चुनाव में जब मैंने इन दलों की इस साजिश का पर्दाफाश किया है, तो एक के बाद एक इनकी SC-ST-OBC आरक्षण विरोधी करतूतें सामने आ रही हैं. RJD-कांग्रेस ने मिलकर मेरे यादव, कुर्मी, कुशवाहा, तेली, कान्हू, निषाद, पासवान और मेरे मुसहर परिवारों के आरक्षण पर डाका डाल दिया है. बिहार की इस धरती ने सामाजिक न्याय को लेकर पूरे देश को दिशा दिखाई है. SC-ST-OBC के आरक्षण के अधिकार के लिए बिहार ने लंबी लड़ाई लड़ी है. लेकिन आज बिहार के जागरूक लोगों के सामने में दुख और बड़ी पीड़ा के साथ एक कड़वा सच रख रहा हूं. संविधान कहता है कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा. बाबा साहेब आंबेडकर कहते थे कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा, लेकिन RJD-कांग्रेस SC, ST, और OBC का कोटा खत्म करके अपने वोटबैंक को धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती हैं.

"भारत को कैसा पीएम चाहिये? भारत को ऐसा पीएम चाहिए, जो इस दमदार देश का दम दुनिया के सामने रख सके. वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन की योजना 5 साल में 5 पीएम देने की है. चुनाव के नतीजे क्या आने वाले हैं, उसका एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है. आप समझ लीजिए, जब ये इंडी गठबंधन वाले हर समय EVM को गाली देना शुरू कर दें, इसका मतलब है कि NDA की सफलता का एग्जिट पोल आ चुका है. 4 जून को पाटलिपुत्र में भी और देश में भी नया रिकॉर्ड बनेगा."

पीएम मोदी ने आगे कहा कि 2024 के इस चुनाव में एकतरफ 24 घंटे मेहनत करना वाला मोदी है, तो दूसरी तरफ 24 घंटे झूठ बोलने वाला इंडिया गठबंधन है. जिनके पास कोई काम नहीं है और देशवासियों ने इनकी छुट्टी कर दी है. अब LED के बल्ब का जमाना चल रहा है और ये बिहार में एक लालटेन लेकर घूम रहे हैं. ये ऐसा लालटेन है जो सिर्फ एक ही घर में रौशनी कर रहा है. बिहार में इस लालटेन ने अंधेरा ही अंधेरा फैलाया है.

वहीं काराकाट में भी पीएम मोदी ने RJD पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं आज बिहार के लोगों को एक और गारंटी दे रहा हूं. जिन्होंने बिहार के गरीबों को लूट कर नौकरी के बदले जमीन लिखवाई है. कान खोल कर सुन लो, उनका भी जेल जाने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. जो पहली बार वोट करने जाने वाले हैं, उन्हें जरा जंगल राज पार्ट-2 से सावधान करना चाहता हूं. वो समय था जब शाम होने के बाद बाहर निकलना मुश्किल था. डकैती और हत्या बिहार का दुर्भाग्य बन गया था. NDA सरकार बिहार के जंगल राज से बाहर लेकर आई है.