![DCM Devendra Fadnavis: किसानों को कर्ज देने के लिए सिबिल की मांग करनेवाले बैंकों पर होगी एफआईआर दर्ज, डीसीएम देवेंद्र फडणवीस ने दी जानकारी-Video DCM Devendra Fadnavis: किसानों को कर्ज देने के लिए सिबिल की मांग करनेवाले बैंकों पर होगी एफआईआर दर्ज, डीसीएम देवेंद्र फडणवीस ने दी जानकारी-Video](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/06/17-64-380x214.jpg)
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर बैंक सिबिल का कारण बताकर किसानों का लोन खारिज करते हैं तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनपर एफआईआर दर्ज की जाएगी.फड़णवीस ने कहा कि कोई भी बैंक किसी किसान को कर्ज देने से मना नहीं कर सकता. उन्होंने यह भी कहा कि सिबिल के आधार पर किसानों को कर्ज देने से इनकार नहीं किया जाना चाहिए. ऐसा होने पर फड़णवीस ने एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी है.
फड़णवीस ने बताया की मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज दो बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें एक बैंकर्स कमेटी की बैठक थी. दूसरी खरीफ से पहले की बैठक थी. दोनों ही बैठक में चर्चा की जा चुकी है. उन्होंने कहा की रिज़र्व बैंक प्रतिनिधि को और स्टेट बैंकर्स कमेटी को बताया की आप कहते है की किसानों को सिबिल की शर्त नहीं लगाई जाएगी. ये भी पढ़े :आपातकाल के पूरे हुए 50 साल, लोकतंत्र और संविधान की हुई थी हत्या: भाजपा
देखें वीडियो :
🕟 4.25pm | 25-6-2024 📍 Mumbai | संध्या. ४.२५ वा. | २५-६-२०२४ 📍 मुंबई.
LIVE | Media Interaction#Mumbai #Maharashtra https://t.co/OhAFS5MuXc
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) June 25, 2024
लेकिन किसानों को कर्ज के दौरान बैंकों की ओर से सिबिल का नियम बताकर उन्हें कर्ज नहीं दिया जाता. जो आप यहां कहते है , वही बैंकों ने पालन करना चाहिए. लेकिन अगर बैंक्स ने सिबिल की शर्त रखी तो हम उनपर एफआईआर दर्ज करेंगे. ऐसा आप सभी बैंकों बताने की बात फड़णवीस ने बताई.