जयपुर: कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान में है. उनके दौरे का आज अंतिम दिन हैं. अपने दौरे के अंतिम दिन उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ अजमेर के वीर तेजाजी महाराज मंदिर पहुंचे और वहां पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने किसानों द्वारा अजमेर में आयोजित टैक्टर रैली में शामिल हुए. जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) पर कृषि कानूनों को लेकर तीखे अंदाज में हमला किया.
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, कृषि सबसे बड़ा व्यवसाय है. यह चालीस करोड़ लोगों का व्यवसाय है. लेकिन नरेंद्र मोदी जी चाहते हैं यह उनके दो मित्रों के हवाले हो जाए. अगर नरेंद्र मोदी के ये कानून लागू हो गए तो सिर्फ किसान को ही नुकसान नहीं होगा, बल्कि सभी को होगा. इन तीन कृषि कानूनों का यह लक्ष्य है. लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. यह भी पढ़े: Rahul Gandhi Attacks PM Modi: राहुल गांधी ने लोकसभा में पीएम मोदी को घेरा, कहा- देश को PM ने दिए 3 विकल्प- भूख, बेरोजगारी और खुदकुशी
कृषि सबसे बड़ा व्यवसाय है। यह 40 करोड़ लोगों का व्यवसाय है। नरेंद्र मोदी जी चाहते हैं यह उनके दो मित्रों के हवाले हो जाए। अगर नरेंद्र मोदी के ये कानून लागू हो गए तो सिर्फ किसान को ही नुकसान नहीं होगा बल्कि सभी को होगा: अजमेर की किसान ट्रैक्टर रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी pic.twitter.com/E3sTn8I86N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2021
राहुल गांधी टैक्टर रैली के संबोधन में यह भी कहा, “यह जो तीन नए कृषि कानून मोदी जी लेकर आए हैं. उनके बारे मै बताना चाहूंगा. पहले कानून का लक्ष्य मंडी को खत्म करने का है. दूसरा कानून कहता है कि देश के सबसे बड़े उद्योगपति जितना भी अनाज स्टोरेज में रखना चाहते हैं वह रख सकते हैं. तीसरा कानून कहता है कि अगर कोई किसान उद्योगपतियों के सामने जाकर अपने अनाज के लिए सही दाम मांगे तो वह अदालत में नहीं जा पाएगा.