नई दिल्ली, 20 दिसंबर: केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा देश में लागू किए तीनों नए कानून को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी हैं. किसानों की मांग है कि सरकार इन तीनों कानूनों को वापस लें. राजधानी दिल्ली सीमा से सटे कई जगहों पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसान आंदोलन का आज 25वां दिन है. इस दौरान अबतक कई किसानों की मौत हो चूकी है. किसानों की इस दर्दनाक मौत पर प्रदर्शनकारी किसान आज 'शहीदी दिवस' मना रहे हैं. इस बीच किसानों के इस प्रदर्शन में अपनी सहमती जताते हुए कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, 'किसानों का संघर्ष और बलिदान अवश्य रंग लाएगा!. किसान भाइयों-बहनों को नमन और श्रद्धांजलि.'
बता दें कि बीते शुक्रवार को कृषि कानूनों को समझाने के लिए रायसेन में किसान महासम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किसानों के बीच कृषि कानूनों को लेकर फैले भ्रम को दूर करने का प्रयास किया. पीएम मोदी ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि एमएसपी खत्म नहीं होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मंडियां भी कभी बंद नहीं होंगी.
किसानों का संघर्ष और बलिदान अवश्य रंग लाएगा!
किसान भाइयों-बहनों को नमन और श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/eFdBjxlRQu
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 20, 2020
यह भी पढ़ें- Farmers Protest: किसानों का प्रशासन को अल्टीमेटम, जल्द करें समस्याओं का समाधान
गौरतलब हो कि किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच कई बार बैठकें हुई हैं. लेकिन अब तक उसका कोई हल नहीं निकला है. इसके साथ ही एक बात और साफ है कि किसानों का आंदोलन अब और लंबा खींचने वाला है.
वहीं किसान आंदोलन को कई राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिलना शुरू हो गया है. किसानों के साथ कांग्रेस, सपा, शिरोमणि अकाली दल समेत कई पार्टी नेताओं ने मोदी सरकार (Modi Government) के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.