Farmers Protest: RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने पीएम मोदी और अमित शाह को दी चेतावनी, कहा- किसानों की मांगे नहीं मानी गई तो छोड़ देंगे NDA का साथ
पीएम मोदी, हनुमान बेनीवाल व अमित शाह (Photo Credits IANS/ANI)

नई दिल्ली: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलान पिछले 26 नवंबर से लगातार जारी हैं. किसानों की मांगों को नहीं माने जाने पर उनका आंदोलन और तेज होने जा रहा हैं. वे अपनी मांगो को लेकर कल यानी शनिवार को दिल्ली-जयपुर रोड को जाम करने जा रहे हैं. किसानों के आंदोलन को लेकर मोदी सरकार असमंजस की स्थिति में है कि उनके आंदोलन को खत्म कैसे करवाये. क्योंकि किसान कानून में संशोधन नहीं बल्कि तीनों कानून को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. वहीं विपक्ष के साथ ही एनडीए में शामिल आरएलपी सरकार की चिंता बढ़ा दी हैं. आरएलपी के अध्यक्ष और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने चेतावनी दी है कि यदि किसानों की मांगे नहीं मानी जाती है तो वे एनडीए का साथ छोड़ देंगे.

किसानों की मांगो को लेकर आरएलपी अध्यक्ष बेनीवाल ने पीएम मोदी (PM Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को संदेश के तौर पर मैसेज भेजा हैं. उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि अगर समय रहते आंदोलन पर गौर नहीं किया गया तो किसानों का आंदोलन पूरे देश में फैल जाएगा. मैं किसानों के सम्मान के लिए एनडीए और सांसद पद छोड़ने को तैयार हूं. आरएलपी अध्यक्ष बेनीवाल एनडीए से लग होते हैं तो मोदी सरकार के लिए दूसरा झटका होगा. क्योंकि इसके पहले कृषि बिल को लेकर अकाली दल से मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल इस्तीफा दे चुकी हैं. यह भी पढ़े: Farmers Protest: नए कृषि कानूनों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन ने SC का दरवाजा खटखटाया

कृषि कानून को लेकर किसान सरकार को चारों तरफ से घेरने की कोशिश कर रहे हैं. कृषि बिल को वापस लेने को लेकर जहां वे 16 दिन से सरकार के विरोध में  सिंघु बॉडर पर डटे हुए हैं. वहीं किसानों की कृषि कानूनों  की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुकी हैं. किसान नेताओं ने कृषि कानून को रद्द करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को एक याचिका दायर की हैं. जिस पर जल्द ही सुनवाई होने वाली हैं.