BJP नेताओं को अगर मुजफ्फरनगर में किसी ने समारोह में दिया शामिल होने का न्योता तो अगले दिन मिलेगी यह सजा, नरेश टिकैत का ऐलान

कृषि कानूनों को लेकर किसानों का घमासान जारी है. किसानों ने राजधानी दिल्ली में मोर्चा संभाला हुआ है तो दूसरी तरफ किसान नेताओं की तरफ से बीजेपी पर हमले जारी है. किसानों के मसले को लेकर कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष भी मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है. इसी बीच किसान नेता नरेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एक पंचायत के दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर कोई बीजेपी नेताओं को किसी समारोह में बुलाएगा तो उसे 100 लोगों को स्पेशल खाना खिलाने की सजा दी जाएगी.

नरेश टिकैत (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 19 फरवरी 2021. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों का घमासान जारी है. किसानों ने राजधानी दिल्ली में मोर्चा संभाला हुआ है तो दूसरी तरफ किसान नेताओं की तरफ से बीजेपी पर हमले जारी है. किसानों के मसले को लेकर कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष भी मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है. इसी बीच किसान नेता नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एक पंचायत के दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर कोई बीजेपी नेताओं को किसी समारोह में बुलाएगा तो उसे 100 लोगों को स्पेशल खाना खिलाने की सजा दी जाएगी.

बता दें कि नरेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर के सिसौली कस्बे में आयोजित एक पंचायत के दौरान बीजेपी नेताओं को समारोह में न बुलाने की अपील करते हुए यह बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई शख्स निमंत्रण का कार्ड बीजेपी नेताओं को देता है तो अगले दिन उसे 100 लोगों को स्पेशल खाना खिलाना पड़ेगा. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: केंद्र पर दबाब बनाने की कवायद तेज, राकेश टिकैत बोले-अब तक हमने गद्दी वापसी का नारा नहीं लगाया है, आप हमारे काम करते रहो

ANI का ट्वीट-

नरेश टिकैत ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि भाजपा में खूब खलबली मची हुई है.अगर शुरूआत हो गई तो इसमें से कम से कम 100 सांसद एक साथ टूट कर आएंगे. सब को दिख रहा है कि आने वाला समय में तुम्हारे साथ क्या होगा, आने वाला कल कितना खतरनाक होगा.

Share Now

\