नई दिल्ली, 30 नवंबर. केंद्र के कृषि बिल (Farm Bills 2020) को लेकर देश में घमासान थमा नहीं है. किसान इस मसले पर चुप रहने को तैयार नहीं है. यही कारण है कि राजधानी दिल्ली में किसान पांच दिनों से डंटे हुए हैं. केंद्र सरकार की तरफ से इस आंदोलन को खत्म करने की कवायद तेज हो गई है. दूसरी तरफ कांग्रेस इस मसले पर मोदी सरकार पर हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधा है. उन्होंने पूछा कि प्रधानमंत्री जी आप 62 करोड़ किसानों की रोजी-रोटी छीनने का षड्यंत्र क्यों कर रहे हो?
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आप 62 करोड़ किसानों की रोजी-रोटी छीनने का षड्यंत्र क्यों कर रहे हो? देश का अन्नदाता कराह रहा है, न्याय मांग रहा है. परंतु आप कंटीले तार, अश्रु गैस, पुलिस, लाठी-डंडों से उसकी हिम्मत तोड़ने की कोशिश क्यों कर रहे हो? यह भी पढ़ें-PM Modi in Varanasi: किसान आंदोलन के बीच वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-कृषि कानूनों को लेकर झूठ फैलाने का खेल जारी है
कांग्रेस का ट्वीट-
प्रधानमंत्री जी आप 62 करोड़ किसानों की रोजी-रोटी छीनने का षड्यंत्र क्यों कर रहे हो? देश का अन्नदाता कराह रहा है, न्याय मांग रहा है। परंतु आप कंटीले तार, अश्रु गैस, पुलिस, लाठी-डंडों से उसकी हिम्मत तोड़ने की कोशिश क्यों कर रहे हो?: श्री @rssurjewala #SpeakUpForFarmers pic.twitter.com/K3msyzn18Z
— Congress (@INCIndia) November 30, 2020
वहीं सुरजेवाला ने यह भी कहा कि मोदी जी सीधे सवालों का सीधा जवाब दीजिए. आप खेती विरोधी 3 काले कानून कब खत्म करेंगे? उन्हें संसद में ज़बरदस्ती क्यों पारित किया गया? MSP ख़त्म करने का षड्यंत्र क्यों किया जा रहा है? अनाज मंडियों को क्यों ख़त्म किया जा रहा है?