PM Modi in Varanasi: किसान आंदोलन के बीच वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-कृषि कानूनों को लेकर झूठ फैलाने का खेल जारी है
पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 30 नवंबर. कृषि बिल (Farm Bills 2020) को लेकर देश में किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) जारी है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) पहुंचें. इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के हंडिया (प्रयागराज)- राजातालाब (वाराणसी) खंड की 6 लेन चौड़ीकरण परियोजना का उद्घाटन किया. मोदी ने कहा कि आज काशी को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का एक और उपहार मिल रहा है। इसका लाख काशी के साथ प्रयागराज के लोगों को भी होगा. आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. दिल्ली में किसानों के आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर झूठ फैलाने का खेल जारी है.

पीएम मोदी ने कहा कि पहले सरकार का फैसला किसी को पसंद नहीं आता था तो उसका विरोध होता था. परन्तु अब विरोध का आधार फैसला नहीं बल्कि भ्रम फैलाकर, आशंकाएं फैलाकर उसे आधार बनाया जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से किसानों को कितना लाभ हो रहा है, इसका एक बेहतरीन उदाहरण चंदौली का काला चावल है. ये काला चावल है जिसकी 300 रुपये प्रति किलो तक बिक्री हो रही है. इसे विदेशी बाजार भी मिल गया है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: कांग्रेस का केंद्र पर निशाना, कहा-किसानों के साथ अत्याचार बंद करे किसान विरोधी बीजेपी सरकार

ANI का ट्वीट-

मोदी ने कहा कि सालों तक MSP के नाम छल किया गया. किसानों के नाम पर बड़े-बड़े कर्ज़ माफी के पैकेज घोषित किए जाते थे परन्तु छोटे और सीमांत किसानों तक ये पहुंचते ही नहीं थे. पीएम ने कहा कि एक राज्य जो किसान की बातें कर रहे हैं उन्होंने किसान सम्मान निधि को अपने राज्य में लागू ही नहीं होने दिया. कहीं मोदी की जय-जयकार न हो जाए. मैं उस राज्य के किसानों से कहना चाहता हूं कि जब उस राज्य में हमारी सरकार बनेगी, ये पैसा भी मैं उस राज्य के किसानों को देकर रहूंगा .