Farmers' Protest: केंद्रीय मंत्री रहे BJP नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने किया किसानों का समर्थन, कहा- सरकार हल करे समस्या
बीजेपी नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह (Chaudhary Birender Singh)  ने नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है. उन्होंने कहा सरकार को किसानों से बातचीत कर जल्द ही इसका हल निकालना चाहिए. हालांकि उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वह सरकार का विरोध नहीं बल्कि किसानों का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा, किसानों का समर्थन करना अपनी पार्टी के विरुद्ध जाना नहीं है, किसान राजनीति से ऊपर हैं. चौधरी बीरेंद्र सिंह शुक्रवार को हरियाणा के झज्जर जिले के सांपला में एक धरने में शामिल हुए.

चौधरी बीरेंद्र सिंह, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री भी हैं, शुक्रवार को हरियाणा के झज्जर जिले के सांपला में एक धरने में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि किसानों ने जिस आंदोलन का बिगुल बजाया है उसमें कुछ भी गलत नहीं है. बीरेंद्र सिंह स्वतंत्र भारत के सबसे लंबे जाट नेता, सर छोटू राम के पोते हैं. Farmers Protest: बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने नए कृषि कानूनों को वापस लेने की उठाई मांग.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मैं उनके साथ खड़ा हूं. यह अब हर किसी का आंदोलन है. यह समाज के एक वर्ग तक सीमित नहीं है. मैं पहले से ही मैदान में हूं और अपना मन बना चुका हूं. बीरेंद्र सिंह ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि वह अपने दादा सर छोटू राम की विरासत को जारी रखने के लिए किसानों के आंदोलन का समर्थन करने के लिए "नैतिक रूप से बाध्य" हैं.

उन्होंने कहा, "किसानों का समर्थन करने के लिए मैं नैतिक रूप से बाध्य हूं. सर छोटू राम ने आजादी से पहले से ही कृषि सुधारों के लिए काम शुरू कर दिया था. बीरेंद्र सिंह ने कहा, समाज का हर वर्ग इस चल रही हलचल से चिंतित है और इसका समाधान चाहता है. बता दें कि बीरेंद्र सिंह बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं और उनके पुत्र बृजेंद्र सिंह हिसार से बीजेपी सांसद हैं.