Farmers Protest: बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने नए कृषि कानूनों को वापस लेने की उठाई मांग
BSP अध्यक्ष मायावती (Photo Credits: IANS)

लखनऊ, 19 दिसंबर: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों (Farmer Laws) के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच बसपा मुखिया मायावती (Mayawati) ने इस कानून को वापस लेने की मांग उठाई है. मायावती ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, "केंद्र की सरकार को, हाल ही में देश में लागू तीन नए कृषि कानूनों को लेकर आंदोलित किसानों के साथ हठधर्मी वाला नहीं बल्कि उनके साथ सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाकर उनकी मांगों को स्वीकार करके, उक्त तीनों कानूनों को तत्काल वापस ले लेना चाहिए, बीएसपी की यह मांग है."

इससे पहले उन्होंने नए कानूनों के खिलाफ हुए भारत बंद को अपना समर्थन दिया था. उन्होंने कहा था कि कृषि से संबंधित तीनों नए कानूनों की वापसी को लेकर देश भर में किसान आन्दोलित हैं व उनके संगठनों ने 'भारत बंद' का जो ऐलान किया है, बसपा उसका समर्थन करती है. साथ ही, केंद्र से किसानों की मांगों को मानने की भी पुन: अपील है.

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसान कांग्रेस ने मृतक किसानों के परिवारों के लिए मांगा 1 करोड़ रुपये मुआवजा

वहीं किसान कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनकी सरकार पर तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत 22 किसानों की मौत का आरोप लगाया. इसके साथ ही उसने मृतक किसानों के परिवार के सदस्यों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग भी की है.