Farm Bills 2020: पंजाब के मोगा में राहुल गांधी बोले-कांग्रेस जिस दिन सत्ता में आएगी, हम तीनों काले कानून को खत्म कर देंगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर. देश में कृषि बिल (Farm Bills 2020) को लेकर घमासान जारी है. कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष इस बिल को लेकर केंद्र पर हमलावर है. इसके साथ ही बिल को लेकर पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) में किसानों का विरोध प्रदर्शन भी जारी है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कृषि कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन में हिस्सा लिया. वे टैक्टर रैली भी करने वाले हैं. पंजाब के मोगा जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस दिन सत्ता में आएगी, हम तीनों काले कानून को खत्म कर देंगे.

वहीं इससे पहले राहुल ने अपने भाषण में हाथरस मामले पर बात कर सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि कल मैं UP में था,उधर हिन्दुस्तान की एक बेटी को मार दिया गया और जिन लोगों ने मारा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई और जिस परिवार की बेटी को मारा गया उनको अपने घर के अंदर बंद कर दिया गया. DM ने उनको धमकाया,मुख्यमंत्री ने धमकाया, ये है हिन्दुस्तान की हालत है. यह भी पढ़ें-Farm Bills 2020: हरसिमरत कौर बादल के कुछ भी हासिल नहीं हुआ वाले बयान पर सीएम अमरिंदर सिंह का पलटवार, कहा-कोई भी अब उनपर नहीं करने वाला भरोसा

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि राहुल गांधी के साथ सूबे के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू ने एक साथ मंच साझा किया. राहुल ने यह भी कहा कि अगर किसान इस बिल से खुश है तो पुरे देश में इसका विरोध क्यों हो रहा है.

कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा कि कोरोना के समय इन 3 कानूनों को लागू करने की क्या जरूरत थी? कानून लागू करने थे तो लोकसभा, राज्यसभा में बातचीत करते. PM कहते हैं कि किसानों के लिए कानून बनाए जा रहे हैं, अगर किसानों के लिए कानून बनाए जा रहे हैं तो लोकसभा, राज्यसभा में खुलकर बात क्यों नहीं की.

राहुल ने आगे कहा कि पंजाब का किसान, हरियाणा का किसान, पूरे हिन्दुस्तान का किसान एक इंच पीछे नहीं हटेगा हम नरेंद्र मोदी की सरकार, इन कानूनों के खिलाफ लड़ेंगे और इन लोगों को हरा के दिखाएंगे.