नई दिल्ली, 28 सितंबर. देश में किसान बिल (Farm Bills 2020) को लेकर घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. किसान बिल को लेकर एक तरफ कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष हमलावर है. साथ ही एनडीए में बीजेपी की सबसे पुरानी सहयोगी शिरोमणि अकाली दल ने भी किसान बिल के विरोध के चलते साथ छोड़ दिया है. एनडीए (NDA) से अलग होने के बाद से ही किसानों के हित की दुहाई के चलते अलग होने का निर्णय अकाली दल के नेताओं की तरफ से बताया जा रहा है. इसी बीच एक बार भी अकाली दल की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने कहा कि उन्हें इस्तीफा देकर कुछ हासिल नहीं हुआ है. उनके इस बयान पर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उन पर अब कोई भरोसा नहीं करने वाला है.
बता दें कि अमरिंदर सिंह ने कहा कि अध्यादेशों को मंत्रिपरिषद द्वारा हरी झड़ी दिखाई गई है. इसलिए उन्होंने उस समय इसका विरोध क्यों नहीं किया? कोई भी अब उन पर भरोसा नहीं करने वाला है. मोदी कैबिनेट से हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इसे नाटक करार दिया था. यह भी पढ़ें-हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा ‘नाटक’, मोदी सरकार से समर्थन वापस क्यों नहीं लिया: कांग्रेस
ANI का ट्वीट-
Ordinances have to be approved by the Council of Ministers. Why didn't she oppose it at that time? Nobody is going to trust her now: Punjab CM Captain Amarinder Singh on the resignation of Harsimrat Kaur Badal from Union Cabinet over #FarmBills2020 https://t.co/kzbs6nHb3C pic.twitter.com/qo1llsheFm
— ANI (@ANI) September 28, 2020
वहीं हरसिमरत कौर बादल ने इससे पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर मैंने इस्तीफा दिया है तो मैंने गवाया है कुछ पाया नहीं. इस इस्तीफे के साथ किसानों का मुद्दा सेंटर में आ गया. आपने देखा कि कैसे संसद एक सप्ताह पहले ही स्थगित करनी पड़ी.