Farm Bills 2020: राजपथ पर ट्रैक्टर जलाना खतरनाक साजिश, बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ की शिकायत
भारतीय जनता पार्टी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली, 28 सितंबर. किसान बिलों (Farm Bills 2020) के विरोध में इंडिया गेट के पास राजपथ पर ट्रैक्टर जलाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ भाजपा ने दिल्ली पुलिस में शिकायत की है. दिल्ली भाजपा के मीडिया रिलेशंस हेड नीलकांत बख्शी ने सोमवार को नई दिल्ली जिले के डिप्टी पुलिस कमिश्नर को शिकायत देकर कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा है कि ट्रैक्टर जलाने की घटना खतरनाक साजिश का नतीजा है. बीजेपी नेता नीलकांत बख्शी ने कहा कि ट्रक में ट्रैक्टर लादकर प्रदर्शन-निषिद्ध क्षेत्र में लाकर आग लगा देना एक खतरनाक ट्रेंड है. आखिर कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों को क्या संदेश दे रहे हैं? भगत सिंह की जयंती के दिन किसानों के नाम पर ट्रैक्टर जलाना, भगत सिंह और किसानों दोनों का अपमान है.

दिल्ली पुलिस को शिकायत पत्र सौंपने के बाद नीलकांत बख्शी ने कहा, "राजपथ पर ट्रैक्टर जलाने की घटना एक खतरनाक साजिश रही. कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के नाम पर देश को आग में झोंकने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी बहुत जरूरी है."यह भी पढ़ें-Farm Bills 2020: हरसिमरत कौर बादल के कुछ भी हासिल नहीं हुआ वाले बयान पर सीएम अमरिंदर सिंह का पलटवार, कहा-कोई भी अब उनपर नहीं करने वाला भरोसा

बता दें कि सोमवार को शहीद भगत सिंह की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंडिया गेट के पास राजपथ पर एक ट्रैक्टर को आग लगा दिया. ट्रैक्टर को ट्रक से लाया गया था. इंडिया गेट के पास ट्रैक्टर को जलाने की घटना को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने देश को शर्मसार करने वाली घटना करार दिया.