Farm Bill 2020: मोदी सरकार पर प्रियंका गांधी का बड़ा हमला, कहा- कृषि बिल से खरबपति मित्रों के लिए किसानों का हक छिना जा रहा है
पीएम मोदी और प्रियंका गांधी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: किसान से जुड़े कृषि बिल (Agriculture bills) को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. जबकि किसान सेजुड़े तीनों बिल पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को साइन कर दिया. इसके बाद भी इस बिल को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. किसानों के साथ राजनीतिक पार्टियां भी इस बिल के विरोध में सड़को पर उतर कर प्रदर्शन कर रही हैं.  लोगों की मांग है कि मोदी सरकार (Modi Govt) इस बिल को  वापस ले. वहीं इस बिल को लगातार विरोध कर रही प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सोमवार को एक बार फिर से मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की हैं.

प्रियंका गांधी ने इसको लेकर ट्वीट किया, उन्होंने लिखा शहीद भगत सिंह ने कहा था कि शोषणकारी व्यवस्था पूंजीपतियों के फायदे के लिए किसानों मजदूरों का हक छीनती है. बीजेपी सरकार अपने खरबपति मित्रों के लिए किसानों की एमएसपी (MSP) का हक छीनकर उन्हें बंधुआ खेती में धकेल रही है. किसान विरोधी बिलों के खिलाफ संघर्ष ही #भगत_सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि है. बता दें कि शहीद भगत सिंह की 113 वीं जयंती है. पूरा देश आज भगत सिंह को यद् करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हैं. यह भी पढ़े: Farm Bills: किसान बिल को लेकर घमासान जारी, अंबाला में लोक इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन के दौरान तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने किया पानी की बौछार का इस्तेमाल

प्रियंका गांधी का ट्वीट:

गौरतलब हो कि कृषि बिल को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. सोमवार को इस बिल के विरोध में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में किसान सड़कों पर उतर कर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.  इस बिल के विरोध में कई राज्यों में किसानों की गिरफ्तारी भी हुई हैं. वहीं इस बिल को लेकर कांग्रेस पार्टी के  कार्यकता भी प्रदर्शन करते हुए नजर आए.