नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कहर बरपाया हुआ है. इससे बचने के लिए केंद्र की मोदी सरकार हर संभव मदद कर रही है. इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इकनॉमिक टाइम्स ग्लोबल बिजनस समिट 2020 (ET Summit 2020) को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सहयोग की भावना को टेस्ट करने के लिए उसे और मज़बूत करने के लिए हर युग में नई-नई चुनौती सामने आती हैं. जैसे आज “COVID-19” के रूप में एक बहुत बड़ा चैलेंज दुनिया के सामने है. उन्होंने कहा कि इकोनॉमिक हो या सोशल, आज देश परिवर्तन के एक बड़े दौर से गुजर रहा है. बीते कुछ वर्षों में भारत (India) ग्लोबल इकोनॉमी सिस्टम (Global Economy System) का और भी मजबूत अंग बना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि हमने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बनाकर यथास्थिति को बदला और हमारी सेनाओं में बेहतर सिनर्जी और सहयोग सुनिश्चित किया. उन्होंने आगे कहा कि 6 साल पहले देश में राजमार्ग निर्माण की गति प्रतिदिन करीब 12 किलोमीटर थी. आज ये 30 किलोमीटर के आसपास है. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस का असर: सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र, कहा- निपटने के लिए उठाए प्रभावी कदम
ANI का ट्वीट-
दिल्ली में ग्लोबल बिजनेस समिट 2020 में PM मोदी: हमारी सहयोग की भावना को टेस्ट करने के लिए उसे और मज़बूत करने के लिए हर युग में नई-नई चुनौती सामने आती हैं। जैसे आज “COVID-19” के रूप में एक बहुत बड़ा चैलेंज दुनिया के सामने है pic.twitter.com/fdj4PJHFfV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2020
पीएम मोदी ने आगे कहा कि अभी हाल ही में भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है. जब साल 2014 में हम आए थे तो उस समय हम 11वें स्थान पर थे. उन्होंने कहा कि हमारे लिए राष्ट्र निर्माण, देश का विकास और गुड गवर्नेंस जैसी बातें कन्वीनियंस का विषय नहीं, बल्कि ये हमारा कन्विक्शन है.