नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस ने अपना कहर मचाया हुआ है. इस वायरस से संक्रमित 31 मामले भारत में अब तक सामने आए हैं. कोरोना वायरस से बचने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने जनहित में कई सूचनाएं जारी की हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी इस साल होने वाले होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होने वाले है. इसी बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress Interim President Sonia Gandhi) ने शुक्रवार को पार्टी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर कहा कि वे कोरोना वायरस से जुड़ी स्थिति से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाएं और पूरी तैयारी रखें. उन्होंने अपने पत्र में कोरोना वायरस को लेकर सार्वजनिक कार्यक्रमों से बचने के लिए जागरूकता अभियान, हेल्पलाइन नंबर सहित कई सुझाव दिए हैं.
बता दें कि पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्रों में सोनिया ने कहा, ‘‘हम वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य से जुड़ी आपात स्थिति में हैं. दुनिया भर में इसको लेकर उठाए जा रहे कदमों के साथ ही हमें घरेलू स्तर पर भी प्रभावी कदम उठाने होंगे.’’ यह भी पढ़े-कोरोना वायरस का असर: दिल्ली सरकार ने स्कूलों से सुबह की सभा निलंबित करने के लिए कहा
ANI का ट्वीट-
Sonia Gandhi to CMs of Cong-rules states: Protocols for contact identification & isolation must be put in place. Quarantine facilities, especially at points of entry must be set up urgently. State govt may consider issuing advisories regarding avoiding large public gatherings. https://t.co/VdhXK8pzq6
— ANI (@ANI) March 6, 2020
उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में प्रभावी कदम उठाये और पूरी तैयारियां की जाएं. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं की क्षमता में भी इजाफा किया जाए.’’
ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के मद्देनजर राजधानी दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में अब तक 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.जबकि करीब 96 हजार लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं.
(भाषा इनपुट के साथ)