कांग्रेस (Congress) ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में होने वाले लोकसभा (Lok Sabha) और विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के लिए उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की है. कांग्रेस की इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए तीन और राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 45 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए गए हैं. कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी सूची के मुताबिक, पार्टी ने आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम लोकसभा क्षेत्र से रमना कुमारी पेददा, विजयवाड़ा से एन. नरसिंह राव और नांदयाल से लक्ष्मी नरसिंह यादव को टिकट दिया है. कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की यह सातवीं सूची जारी की है.
Congress releases list of candidates for 3 Lok Sabha constituencies and 45 assembly constituencies in Andhra Pradesh. pic.twitter.com/QOTyLrXgZm
— ANI (@ANI) March 21, 2019
आंध्र प्रदेश में विधानसभा की 175 सीटें हैं. आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) सत्ता पर काबिज है. इस बार विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला टीडीपी और जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस के बीच है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की 184 उम्मीदवारों पहली लिस्ट, पीएम मोदी वाराणसी से तो अमित शाह गांधीनगर से लड़ेंगे चुनाव
गौरतलब है कि में आंध्र प्रदेश में 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए भी मतदान होगा. नतीजे 23 मई को आएंगे.