UP By-Election 2024: कानपुर के सीसामऊ इलाके में उपचुनाव के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है. आरोप है कि कुछ वोटरों को मतदान से रोका गया. इस मामले में चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाते हुए दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर सीसामऊ के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें आरोप लगाए जा रहे हैं कि वॉर्ड नंबर 6 के कंपोजिट स्कूल में मतदान के दौरान लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है.
अनवरगंज गेट नंबर 3 पर बड़ी संख्या में मतदाता आधार और पैन कार्ड जैसे पहचान पत्र लेकर पहुंचे, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने उन्हें मतदान करने से मना कर दिया.
सीसामऊ में EC का एक्शन, 2 पुलिसकर्मी निलंबित
सीसामऊ में EC का एक्शन
◆ वोटरों को मतदान न करने देने के आरोप में 2 पुलिसकर्मी निलंबित#UttarPradesh #Sisamau #Lucknow pic.twitter.com/22wIL33dIg
— News24 (@news24tvchannel) November 20, 2024
वोटरों को मतदान न करने देने के लगे आरोप
यूपी में कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव है!
मोहम्मद चांद नाम के व्यक्ति वोट डालने गए तो पुलिस वाले ने कहा आपका वोट पड़ गया है वापस जाइए !
अगर ज्यादा हराम की रोटी खानी है तो जेल भेज देता हूं ! pic.twitter.com/2O5UQJiy1n
— Bishwajeet Yadav (@BishwajeetA2Y) November 20, 2024
लोगों का दावा- मतदाताओं की वोटर Id चेक कर रही पुलिस
ये वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर के सीसामऊ की है जहां पुलिस वोटरों की वोटर I'd चेक कर रही है @ECISVEEP @SpokespersonECI पुलिस क़ो ये अधिकार किसने दिया की वो वोटर I'd चेक करें।. ज़ब की लोकल पुलिस क़ो बूथ के इर्दगिर्द घूमने की भी इज़ाज़त नहीं है।
फिर खुलेआम ये पुलिस वाले… pic.twitter.com/R8djTos7iw
— ✊🏻,𝘚𝘢𝘮𝘦𝘦𝘳 𝘧𝘢𝘳𝘰𝘰𝘲𝘶𝘪,✊🏻 (@Itz_Sameerf_777) November 20, 2024
मुस्लिम वोटर्स को वोट देने से रोकने का आरोप
मीरापुर , कुंदरकी , सीसामऊ से लेकर कटेहरी तक से ऐसी तस्वीरें आ रही हैं. मुस्लिम वोटर्स को वोट देने से रोका जा रहा है ?@ECISVEEP how are you ? Still you sleeping? pic.twitter.com/sZC1c4rGY9
— Jangsher khan (@ImJkhan111) November 20, 2024
घटना की जानकारी मिलने पर चुनाव आयोग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से हटाने का आदेश दिया. फिलहाल, इस मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. चुनाव आयोग ने साफ किया है कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह की रुकावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बता दें, उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. यह चुनाव बीजेपी और समाजवादी पार्टी के लिए काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि दोनों पार्टियों की साख इस चुनाव में दांव पर लगी है.