महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर EC की अहम बैठक आज, जल्द हो सकता है तारीखों का ऐलान
चुनाव आयोग (Photo Credit- File Photo)

चुनाव आयोग (Election Commission of India) गुरुवार को महाराष्‍ट्र (Maharashtra) और हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तारीखों को लेकर अहम बैठक करेगा. महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अगले कुछ दिनों में हो सकता है. हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावों की अधिसूचना पहले आ जाएगी. वहीं झारखंड (Jharkhand) में विधानसभा के चुनाव बाद में होंगे और यहां पर कई चरणों में मतदान हो सकता है. मिली जानकारी के अनुसार पहले महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव होंगे, जबकि झारखंड में बाद में. बैठक सुबह 11.30 बजे होगी.

चुनाव आयोग की टीम ने कुछ दिन पहले ही महाराष्‍ट्र और हरियाणा को दौरा किया था. चुनाव आयोग दोनों राज्यों में गई चुनाव आयोग की टीम की रिपोर्ट पर चर्चा करेगा. बता दें कि महाराष्ट्र, हरियाणा एवं झारखंड की मौजूदा विधानसभाओं का कार्यकाल कुछ माह बाद खत्‍म होने वाला है. तीनों राज्‍यों में इस वक्‍त बीजेपी की सरकार है. इन तीनों ही राज्यों में अक्टूबर 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे. इन तीनों राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल जल्द ही खत्म होने जा रहा है. इसके चलते इन तीनों राज्‍यों में साल के आखिर से पहले चुनाव होने हैं.

यह भी पढ़ें- AIMIM ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कसी कमर, पहली लिस्ट में किया 3 उम्मीदवारों का ऐलान.

महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं, हरियाणा में 90 और झारखंड में 81 सीटे हैं, जिन पर चुनाव होने हैं. साल 2014 में सम्पन्नं हुए विधानसभा चुनावों में महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के खाते में 122 सीटें आई थीं. देवेंद्र फडणवीस राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. हरियाणा में 90 सीटों में से 47 सीटें बीजेपी के खाते में आई थी, और मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री बने थे. वहीं झारखंड में 77 सीटों में से 35 सीटों बीजेपी ने अपने पर कब्जा जमाया था और रघुबर दास सूबे के मुख्यमंत्री बने थे.