AIMIM ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कसी कमर, पहली लिस्ट में किया 3 उम्मीदवारों का ऐलान
असदुद्दीन ओवैसी (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2019) के लिए महज चंद महीने बचे है. चुनाव आयोग राज्य में गणेशोत्सव के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने मंगलवार को सूबे में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है.

मिली जानकारी के मुताबिक एआईएमआईएम (AIMIM) ने महाराष्ट्र की तीन विधानसभा सीटों के लिए तीन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इसमें पुणे के वडगांवशेरी निर्वाचन क्षेत्र से डैनियल वाडगे, नांदेड़ उत्तर से मोहम्मद फ़िरोज़ खान (लाला) को उम्मीदवार चुना है. जबकि मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल को मालेगांव सेंट्रल से उम्मीदवार बनाया गया है.

गौरतलब हो कि प्रकाश अम्बेडकर की वंजित बहुजन आघाड़ी पार्टी से गठबंधन खत्म होने के बाद महाराष्ट्र में एआईएमआईएम अपने दम पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी के औरंगाबाद (Aurangabad) के सांसद और राज्य अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने हाल ही में कहा था कि उनकी पार्टी राज्य के 74 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

यह भी पढ़े- AIMIM सांसद इम्तियाज जलील के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका, संसद की सदस्यता रद्द करने की मांग

गौरतलब हो कि एआईएमआईएम ने 2014 के विधानसभा चुनाव में 24 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 2 सीटें जीती थीं. साथ ही महाराष्ट्र में नगरपालिका और नगर निगमों में एआईएमआईएम के 150 पार्षद हैं.