BJP ने नेताओं को दिया 2019 में जीतने का मंत्र; पत्रकारों से दोस्ती और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का निर्देश
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: बीजेपी पूरे दमखम के साथ 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में बीजेपी ने अपने नेताओं के लिए 65 पन्नों का गाइडलाइन्स जारी किया है. इस चुनावी सरगर्मी के बीच पार्टी ने जीत पक्की करने के लिए अपने सांसदों और विधायकों के लिए क्या करें और क्या ना करें की लंबी फेहरिस्त दी है. जिसमें से एक पत्रकारों से दोस्ती बनाए रखने और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का भी निर्देश शामिल है.

बीजेपी के ट्रेनिंग डिपार्टमेंट ने इस गाइडलाइन्स को जारी करते हुए सभी नेताओं को इसे गंभीरता से अमल करने का निर्देश दिया है. इसमें पार्टी नेताओं से कहा गया है कि वे पत्रकारों के साथ अच्छे संबंध बनाकर रखें. उनसे दोस्ती बनाकर चलें, ताकि वे जनता के बीच पार्टी की छवि बेहतर कर सकें. इसके लिए बीजेपी अपने सांसदों और विधायकों के निजी स्टॉफ को ट्रेनिंग भी देने जा रही है.

गाइडलाइन्स में उन बातों की भी लिस्ट दी गई है जिनसे बीजेपी नेताओं को बचना है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर सक्रिय रहें और अपने समर्थकों से जुड़े रहें आदि बातों का बकायदा विवरण दिया गया है. इसके साथ ही सांसदों और विधायकों को फाइनेंशियल मैनेजमेंट (सांसद या विधायक निधि के पैसे का इस्तेमाल), दौरा करना, पर्सनल डेवलेपमेंट आदि बातों की जानकारी दी गई है.

इसके साथ ही गाइडलाइन्स में नेताओं को मोदी सरकार की सभी सामाजिक कल्याण की योजनाएं, पार्टी के सामने आने वाली चुनौतियां और सरकार की आर्थिक नीतियों के बारे में विस्तार से बताया गया है. निजी स्टाफ को मीडिया के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करने के लिए कहा गया है. साथ ही पत्रकारों को ज्यादा इंतजार ना कराने और सिर्फ सांसदों और विधायकों को मीडिया से सीधे कॉर्डिनेट करने के लिए कहा गया है.