Kolkata Gang Rape Case: 'कॉलेज बंद होने के बाद मत जाइए...': कोलकाता रेप केस में TMC नेता मदन मित्रा का गैरजिम्मेदाराना बयान, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
Photo- IANS

Kolkata Gang Rape Case: कोलकाता के हालिया गैंगरेप मामले पर टीएमसी नेता मदन मित्रा ने एक गैरजिम्मेदाराना बयान दिया है. समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए मदन मित्रा ने कहा, ''कस्बा में हुई घटना ने सभी लड़कियों और सभी छात्राओं को एक संदेश दिया है. अगर कोई आपका परिचित आपसे कहे कि कॉलेज बंद होने और परीक्षा के दौरान वह आपकी यूनिट प्रोजेक्ट में मदद करेगा, तो मत जाइए. यह आपके लिए अच्छा नहीं होगा. अगर वह लड़की नहीं जाती, तो उसके साथ कुछ गलत नहीं होता. अगर उसने किसी को बताया होता या अपने दो-चार दोस्तों को साथ ले लिया होता, तो यह सब टाला जा सकता था.”

उनका यह बयान सुनते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों का कहना है कि ये सलाह लड़कियों की सुरक्षा के नाम पर उनकी आजादी को सीमित करने की कोशिश है.

ये भी पढें: Kolkata Gang Rape Case: कोलकाता गैंगरेप केस पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने ममता बनर्जी का इस्तीफा मांगा

मदन मित्रा का गैरजिम्मेदाराना बयान

'सरकार अपराधियों को नहीं रोक पा रही'

एक यूजर ने लिखा, “सरकार अपराधियों को नहीं रोक पा रही, अब लड़कियों को ही घर में बैठने को कह रही है.” दूसरे यूजर ने सवाल उठाया, ''क्या इस तरह के बयानों से महिलाओं के खिलाफ अपराधों को और "न्यायोचित" ठहराया जाएगा? वहीं तीसरे यूजर ने कमेंट किया, ''आप गलत हैं सर. क्या हम लड़कियों को सुरक्षित माहौल देने के बजाय उन्हें ही दोषी ठहराते रहेंगे?''

मदन मित्रा ने शायद अपनी तरफ से एक "सावधानी भरी सलाह" दी हो, लेकिन असल में ये बयान उन तमाम लड़कियों पर सवाल खड़ा करता है, जो पढ़ाई, नौकरी या किसी ज़रूरी काम से घर से बाहर निकलती हैं.

BJP ने ममता सरकार से मांगा इस्तीफा

विपक्षी दल बीजेपी ने इस मुद्दे को ममता बनर्जी सरकार पर हमला करने का मौका बना लिया है. उन्होंने इस घटना को "राज्य प्रायोजित बर्बरता" बताया और मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा. बीजेपी का आरोप हैं कि इस मामले में शामिल आरोपी टीएमसी से जुड़े हुए हैं, जिससे सवाल उठता है कि क्या सरकार अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रही है?

इतना ही नहीं, आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हाल की हिंसा और कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार घिरी हुई है. ऊपर से मदन मित्रा जैसे नेताओं के इस तरह के बयानों से लोगों में गुस्सा और बढ़ता जा रहा है.