Doctor's Day 2020: पीएम मोदी ने ‘डॉक्टर्स डे’ के मौके पर कोरोना वॉरियर्स को किया सलाम, शेयर किया ये खास वीडियो
पीएम मोदी (File Photo)

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है. कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) से संक्रमितों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 5 लाख 85 हजार के पार चली गई है. इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 1 जुलाई यानि आज मनाए जा रहे 'डॉक्टर्स डे' (Doctor's Day 2020) के खास मौके पर देश के तमाम Doctors को सलाम किया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत कोरोना के खिलाफ जंग में फ्रंटलाइन में खड़े होकर लड़ रहे हमारे डॉक्टरों को सलाम करता है. पीएम ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में जुटे डॉक्टरों का वीडियो भी साझा किया है. इस वीडियो में प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर मां हमें जन्म देती है, तो कई बार डॉक्टर पुनर्जन्म देते हैं. यह भी पढ़ें-National Doctors' Day 2020: डॉ. बिधान चंद्र रॉय को समर्पित है नेशनल डॉक्टर्स डे, जानें उनके जीवन से जुड़े रोचक तथ्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास अंदाज में डॉक्टरों को किया सलाम,देखें वीडियो-

ज्ञात हो कि पीएम मोदी से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने भी डॉक्टर्स डे के खास मौके पर स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी है. शाह ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ आज जो डॉक्टर फ्रंटफुट पर लड़ाई लड़ रहे हैं, वो उन्हें सलाम करते हैं. वहीं डॉक्टर्स डे के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने नर्सो के बातचीत भी की है.