Jammu and Kashmir: देश में आज दीपावली की धूम मची हुई है. वहीं देश की सुरक्षा में बार्डर पर तैनात देश के वीर सपूत इन खुशियों से दूर सीमा की रक्षा के लिए मुसतैदी से खड़े हैं. इसी कड़ी में जम्मू और कश्मीर के राजौरी (Rajouri) जिला में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इन जवानों के खुशियों में शामिल होने के लिए पहुंचे. मोदी सुबह 10 बजे सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत एवं अन्य सैन्य अधिकारियों के साथ सेना के विशेष हेलीकाप्टर से राजौरी के 25 डिव के हैडक्वार्टर पहुंचे. यहां पहुंचने के पश्चात प्रधानमंत्री ने सर्वप्रथम सैन्य अधिकारियों के साथ सीमा का जायजा लिया उसके बाद उन्होंने जवानों से मिलकर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी.
देश के वीर जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनके वजह से ही आज पूरा देश अपने घरों में शांति से परिवार संग दीपावली का पर्व मना पा रहा है. जवानों को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री पुंछ के भिंभर गली सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटे हमीरपुर पहुंचे जहां उन्होंने जवानों के साथ काफी समय बिताया.
Jammu and Kashmir: Prime Minister Narendra Modi celebrated #Diwali in Rajouri district with Army personnel, today. pic.twitter.com/PyQZeQO2L1
— ANI (@ANI) October 27, 2019
यह भी पढ़ें- पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने लोगों से की प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की अपील
#WATCH Jammu and Kashmir: Prime Minister Narendra Modi celebrated #Diwali in Rajouri district with Army personnel, today. pic.twitter.com/yyvveTaTr3
— ANI (@ANI) October 27, 2019
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों को दीपावली की शुभकामनाएं देने के बाद दोपहर डेढ़ बजे के करीब वापस राजधानी दिल्ली लौट आए. प्रधानमंत्री द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं पाकर देश के जवान काफी खुश हैं.