महाराष्ट्र (Maharashtra) में राष्ट्रपति शासन (President's Rule) लागू हो गया है. इस बीच, कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर निशाना साधा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में मौजूद दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को कहा, 'पहली बात तो यह है कि महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल (Governor) जी ने जो प्रकिया प्रारंभ की थी वो सही थी. पहले सबसे बड़ी पार्टी को बुलाया गया, फिर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी को बुलाया गया और तीसरी सबसे बड़ी पार्टी को मंगलवार रात 8.30 बजे तक का समय दिया गया. फिर ऐसा क्या कारण हो गया कि दोपहर में ही उन्होंने राष्ट्रपति शासन लागू करने की अनुशंसा केंद्र सरकार से कर दी. यह उचित नहीं है.'
दिग्विजय सिंह ने कहा, 'वैसे तो जो भी नियम है, कानून है और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के जजमेंट हैं, सरकारिया कमीशन की सिफारिश भी यही है कि जब स्पष्ट बहुमत न हो तो सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने का मौका देना चाहिए. जो कि भारतयी जनता पार्टी (BJP) की सरकार ने गोवा, मणिपुर और मेघालय में नहीं अपनाया लेकिन यहां अपनाया. लेकिन फिर ऐन वक्त पर इसको बदलाव जो हुआ है, निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री (Home Minister) जी के दबाव में ही निर्णय लिया गया है और इसमें हमें आपत्ति है.' यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में फिर लगा राष्ट्रपति शासन, जानिए इससे पहले और कब-कब हुआ था लागू.
देखें वीडियो-
#WATCH Digvijaya Singh, Congress: ...This decision (President's Rule in Maharashtra) has been taken under pressure from Prime Minister and Home Minister, we object to this. pic.twitter.com/GRaEoTPG5P
— ANI UP (@ANINewsUP) November 12, 2019
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने मुंबई में पत्रकारों से कहा, 'मैं इस कार्रवाई की निंदा करता हूं, जो सभी विकल्प अपनाए बिना जल्दबाजी में की गई. यह राज्यपाल की निष्पक्षता पर सवाल उठाता है. इससे यह सवाल भी उठता है कि क्या राज्यपाल दबाव में काम कर रहे हैं.'