भोपाल. अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहने वाली भोपाल लोकसभा सीट (Bhopal Lok Sabha Seat) से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (BJP MP Sadhvi Pragya Singh Thakur) ने एक बार फिर विवादित बयान देकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है. बताना चाहते इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान को लेकर एक बेतुका बयान दिया है.मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने सफाई कराने के सवाल पर कहा कि हम नाली और शौचालय साफ करवाने के लिए नही बने हैं.
बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने संसदीय क्षेत्र के कुछ लोगों को तीखे शब्दों में समझा रही हैं कि वो 'क्या-क्या करने के लिए' सांसद नहीं बनी हैं. इस वीडियो में प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Singh Thakur) कह रही है कि हम नाली साफ कराने के लिए नहीं बने हैं. हम आपका शौचालय साफ कराने के लिए बिलकुल नहीं बनाए गए हैं. हम जिस काम के लिए बनाए गए हैं, वो काम ईमानदारी से करेंगे. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह पर किया हमला, कहा- साधु और शैतान का फर्क जनता को पता है
देखें साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान-
#WATCH BJP MP from Bhopal, Pragya Thakur in Sehore: Hum naali saaf karwane ke liye nahi bane hain. Hum aapka shauchalaya saaf karne ke liye bilkul nahi banaye gaye hain. Hum jis kaam ke liye banaye gaye hain, vo kaam hum imaandaari se karenge. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/VT4pcGKkYx
— ANI (@ANI) July 21, 2019
ज्ञात हो कि इससे पहले साध्वी (Sadhvi Pragya Thakur) ने कहा था कि उन्होंने मुंबई एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे को श्राप दिया था और इसके एक माह बाद आतंकवादियों की गोलियों से उनकी मौत हो गयी. साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya) ने यह भी बयान दिया था कि अध्योध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण आंदोलन के दौरान बाबरी ढांचा ढहाने में शामिल होने पर उन्हें गर्व है.
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देशभर में लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के लिए लगातार प्रेरित करते रहते हैं. वहीं, उनकी ही पार्टी की सांसद का यह बयान इस अभियान में पलीता लगाता नजर आ रहा है.