Kolhapur Violence: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कुछ लोगों द्वारा औरंगजेब पर सोशल मीडिया स्टेट्स लगाने का विरोध किया गया. इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया. इससे इलाके में तनाव पैदा हो गया है. इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि "महाराष्ट्र के कुछ ज़िलों में औरंगज़ेब की औलादें पैदा हुई हैं. वे औरंगज़ेब की फोटो दिखाते, रखते और स्टेटस लगाते हैं। इस कारण समाज में दुर्भावना और तनाव पैदा हो रहा है."
देवेंद्र फडणवीस ने कहा- 'सवाल यह है कि अचानक औरंगजेब की इतनी औलादें कहां से पैदा हो गई हैं. इसका असली मालिक कौन है वह हम ढूंढेंगे. परिस्थिति नियंत्रण में है. लोगों से अपील है कि वे क़ानून अपने हाथ में न लें.' ये भी पढ़ें- Protest Against Aurangzeb Post: महाराष्ट्र औरंगजेब के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट, भड़के हिंदू संगठन और पुलिस के बीच झड़प
#WATCH महाराष्ट्र के कुछ ज़िलों में औरंगज़ेब की औलादें पैदा हुई हैं। वे औरंगज़ेब की फोटो दिखाते, रखते और स्टेटस लगाते हैं। इस कारण समाज में दुर्भावना और तनाव पैदा हो रहा है। सवाल यह है कि अचानक औरंगजेब की इतनी औलादें कहां से पैदा हो गई हैं। इसका असली मालिक कौन है वह हम ढूंढेंगे।… pic.twitter.com/esrrLPD1K5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2023
बता दें कि हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता आज सुबह 10 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर जमा हो गए थे. उनकी मांग है कि ऐसा करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. हिंदू कार्यकर्ता इकट्ठे होकर नारेबाजी कर रहे थे. इनमें से कुछ कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी और दुकानों में तोड़-फोड़ भी की, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़कर प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया.
दरअसल 3 युवकों ने औरंगजेब की तारीफ करने वाले और दो समुदायों के बीच विवाद कराने वाला वाट्सऐप स्टेटस डाला था, जो वायरल हो गया. इसके खिलाफ हिंदू संगठनों ने कोल्हापुर बंद का आव्हान किया था, जिसके बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है.