Maharashtra: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुंबई के जुहू चौपाटी पर छठ पूजा में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने राज्य में भाईचारे और प्रगति की कामना की और सभी श्रद्धालुओं के सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की प्रार्थना की. फडणवीस ने कहा, "मुंबई के जुहू चौपाटी पर भगवान सूर्य की पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं. मैं उनके दर्शन के लिए यहां आया हूं. मैं छठ पर्व पर देश के सभी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं. भगवान सूर्य हमारी अनंत ऊर्जा के स्वामी हैं. मैं उनसे प्रार्थना करता हूं कि वे हमें अपने देश और महाराष्ट्र को आगे ले जाने के लिए ऊर्जा दें."
उन्होंने आगे कहा, "चुनाव प्रचार शुरू हो गया है. आज हम महाराष्ट्र में पीएम मोदी का स्वागत करेंगे..." फडणवीस के अनुसार, छठ पूजा न केवल धार्मिक बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का भी एक जरिया है, जहां भक्त प्रकृति के संरक्षण की प्रेरणा लेते हैं.
ये भी पढें: VIDEO: यमुना में छठ पूजा मनाने पहुंची महिलाएं, झाग वाले जहरीले प्रदूषित पानी से कर रही है स्नान
जुहू चौपाटी पर छठ पूजा में शामिल हुए के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस
#WATCH | Mumbai: Maharashtra Dy CM Devendra Fadnavis says, "People come in large numbers to Juhu Chowpatty in Mumbai to offer prayers to God Sun. I have come here to have their darshan. I extend my wishes to all the people of the country on the Chhath festival. God Sun is the… pic.twitter.com/zmOntKmKoh
— ANI (@ANI) November 8, 2024
मुंबई में सबसे बड़ा छठ का आयोजन गिरगांव चौपाटी पर देखा गया, जहां शाम के समय भारी संख्या में श्रद्धालु जुटे. इसके अलावा, मड आइलैंड, जुहू, दादर चौपाटी, नाला सोपारा, भायंदर क्रीक, अक्सा बीच मालाड, सायन तालाब, पवई का हीरानंदानी लेक और वाशी के पाम बीच रोड समेत मुंबई के 100 से ज्यादा जगहों पर पूजा का आयोजन किया गया है.
बता दें, यह महापर्व विशेष रूप से बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है. चार दिवसीय छठ पर्व मंगलवार से शुरू हुआ, जिसमें चौथे दिन यानी गुरुवार को छठ या षष्ठी मनाई जाती है, जबकि शुक्रवार को सप्तमी के साथ इसका समापन होता है. इन दिनों में व्रत रखने वाले भक्त कठिन 12-12 घंटे का उपवास करते हैं और सूर्य भगवान को अर्घ्य देते हैं.