नई दिल्ली, 27 अगस्त. दिल्ली दंगों (Delhi Violence) के आरोप पार्षद ताहिर हुसैन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) पर एक्शन लेते हुए पार्षद सदस्यता खत्म कर दी है. इसे लेकर दिल्ली नगर निगम की तरफ से बयान भी सामने आया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) ने निलंबित AAP पार्षद ताहिर हुसैन की सदस्यता को खत्म करने का प्रस्ताव पारित किया क्योंकि उन्होंने लगातार EDMC की 3 बैठकों में हिस्सा नहीं लिया. ताहिर हुसैन इस समय दिल्ली में 2020 हुए दंगों में अपनी कथित भागीदारी के लिए जेल में हैं. यह भी पढ़ें-Delhi Violence: दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन ने दंगे कराने का जुर्म कबूला- मीडिया रिपोर्ट
ANI का ट्वीट-
East Delhi Municipal Corporation (EDMC) passes a proposal to terminate suspended AAP councillor Tahir Hussain’s membership as he has not attended EDMC’s meetings during its 3 successive sittings.
Hussain is currently in jail for his alleged involvement in Delhi riots in Feb 2020 pic.twitter.com/h9gxMBYSfT
— ANI (@ANI) August 27, 2020
ज्ञात हो कि ताहिर हुसैन आप के टिकट पर वार्ड संख्या 59-ई से पार्षद चुने गए थे. लेकिन दिल्ली दंगों में उनका नाम आने पर आम आदमी पार्टी ने उन्हें सदस्यता से निलंबित कर दिया था. ताहिर का नाम आईबी अफसर अंकित शर्मा की हत्या सहित दो अन्य मामले में सामने आया था. इन सभी मामलों की जांच दिल्ली क्राइम ब्रांच कर रही है.