Congress Parliamentary Party Meeting: कांग्रेस संसदीय दल की बैठक मंगलवार को होनी है. बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के सभी कांग्रेस सदस्य शामिल होंगे. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) इस बैठक की अध्यक्षता करेंगी. आमतौर पर यह बैठक संसद सत्र के दौरान एक बार आयोजित की जाती है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष संसद में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा करती हैं.
हाल में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने के बाद कांग्रेस संसदीय दल की यह पहली बैठक होगी.पार्टी को इस साल गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों का सामना करना है. यह भी पढ़े: Congress Meeting: सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने की इस्तीफे की पेशकश, CWC ने सर्वसम्मति से खारिज कर किया प्रस्ताव
कांग्रेस इन दिनों अंदरूनी नोकझोंक का सामना कर रही है। एक तरफ मध्यप्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव नाराज हैं तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ और राजस्थान का मसला भी हल नहीं हुआ है. पार्टी में परिवर्तन की मांग करने वाले जी-23 ग्रुप के सदस्यों से गांधी परिवार मेलजोल कर रहा है। गत माह ही इस ग्रुप की बैठक हुई थी और उसने संगठनात्मक बदलाव की मांग वाला बयान जारी किया था.