दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस साल नहीं होगा फाइनल ईयर का एग्जाम, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किया ऐलान
मनीष सिसोदिया (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शनिवार यानि आज घोषणा करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने इस साल स्टेट यूनिवर्सिटी के सभी आगामी परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की सभी युनिवर्सिटीज को फाइनल एग्जाम कैंसल कर छात्रों के इवैल्युएशन का कोई पैमाना तैयार कर जल्द से जल्द डिग्री दिया जाए. उन्होंने कहा कोरोना महामारी की वजह से एग्जाम लेना और डिग्री न देना अन्याय होगा. ये निर्णय स्टेट यूनिवर्सिटी के लिए लिया गया है.

वहीं राजधानी दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लेटर लिखा है और कहा है कि जो फैसला दिल्ली सरकार ने स्टेट यूनिवर्सिटी के लिए लिया है, वहीं फैसला केंद्र सरकार देशभर की यूनिवर्सिटी के लिए लागू करे.

यह भी पढ़ें- Coronavirus: सीएम अरविंद केजरीवाल और डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दौरा किया

बता दें कि देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने स्कूल, कॉलेज और युनिवर्सिटीज सभी को बंद करने का आदेश दिया था. मौजूदा समय में भी कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल और कॉलेज बंद हैं. सरकार ने जब शिक्षण स्थानों को बंद करने का आदेश दिया था उस वक्त कई जगह एग्जाम चालू थे या तो पढाई चल रही थी. राज्य सरकार का कहना है स्कूलों का मामला अलग है लेकिन यूनिवर्सिटी का मामला थोड़ा पेचीदा है. जिस सेमेस्टर को पढ़ाया ही नहीं गया उसके बारे में एग्जाम लेना मुश्किल है.