दिल्ली: केजरीवाल (Kejriwal govt) सरकार का सड़कों की मरम्मत के लिए मेगा प्लान आज से शुरू हो रहा है. केजरीवाल सरकार अब राजधानी की सड़कों गड्ढों से मुक्त बनाएगी. शनिवार से आम आदमी पार्टी (AAP) के 50 विधायक लोक निर्माण विभाग (PWD) के इंजिनियरों के साथ शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों की जांच करते हुए गड्ढों वाली सड़कों की पहचान करेंगे. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. सीएम अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal) ने अपने ट्वीट में लिखा, "दिल्ली सरकार के आधीन PWD सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का अभियान आज से शुरू. 50 विधायक आज 25-25 KM सड़क का निरिक्षण करेंगे, जिसमें हर विधायक के साथ एक इंजीनियर भी होगा. ऐप के जरिए गड्ढे या अन्य खराबी की फोटो और लोकेशन रिकॉर्ड होगी और हर खराबी को तुरंत ठीक कर दिया जाएगा.
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को अपनी इस प्लान के बारे में बताते हुए कहा था, PWD शहर में लगभग 1,260 किलोमीटर सड़कों का रखरखाव करता है. राष्ट्रीय राजधानी होने के चलते यह महत्वपूर्ण है कि शहर की सड़कें अच्छी स्थिति में हों. दिल्ली में दुनियाभर से लोग आते हैं. यहां की सड़कें खराब होने से देश की छवि खराब होती है. इसलिए दिल्ली सरकार द्वारा उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाली सड़क की मरम्मत कराई जाएगी. पांच अक्टूबर तक डाटा तैयार होने के बाद सड़कों को तत्काल ठीक कराया जाएगा.
अच्छी सड़कों के लिए केजरीवाल सरकार प्लान-
दिल्ली सरकार के आधीन PWD सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का अभियान आज से शुरू
50 विधायक आज 25-25 KM सड़क का निरिक्षण करेंगे, जिसमें हर विधायक के साथ एक इंजीनियर भी होगा
ऐप के जरिए गड्ढे या अन्य खराबी की फोटो और लोकेशन रिकॉर्ड होगी और हर खराबी को तुरंत ठीक कर दिया जाएगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 5, 2019
सीएम केजरीवाल ने मंगलवार को कहा था तीन स्थिति में सड़कें हो सकती हैं. सड़कों पर गड्ढा हो सकता है, खराब हो सकती है या कोई काम चल रहा हो. अगर किसी विभाग का काम चल रहा है तो काम पूरा होने तक का इंतजार किया जाएगा. अन्य स्थिति में सड़क की तुरंत मरम्मत कराई जाएगी. इसके अलावा कई स्थानों पर बारिश के कारण भी गड्ढे बन गए हैं. इससे भी लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सीएम ने कहा था आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.