कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए दिल्ली की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. CM करविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 23 मार्च की सुबह 6 बजे से दिल्ली के अंदर लॉकडाउन लागू किया जाएगा. जो 31 मार्च तक लागू रहेगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई भी प्राइवेट ट्रांसपोर्ट नहीं चलेगा. सीमा भी बंद होंगे, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में सभी घरेलू उड़ानों पर भी यही नियम लागू होगा. इस दौरान नौकरी करने वालों का ध्यान रखते हुए उन्होंने कहा कि सभी निजी कार्यालय बंद रहेंगे, लेकिन पर्मानेंट और कॉन्ट्रैक्चुअल दोनों कर्मचारियों को ऑन-ड्यूटी माना जाएगा. कंपनियों को इस अवधि के लिए उन्हें वेतन प्रदान करना होगा.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस दौरान जनता को परेशान होने की जरूरत नहीं है. मेडिकल, दूध की दूकान, पेट्रोल पंप और जनरल स्टोर्स खुले रहेंगे. कोरोना वायरस के कारण दिल्ली में अभी तक 27 मामले सामने आए हैं. उनमें से 6 को वायरस एक दूसरे से फैला है, 21 विदेशी देशों से ही वायरस से संक्रमित होकर आए थे. इससे पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने विशेषाधिकारों का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू कर दी है. आदेश रविवार यानि 22 मार्च 2020 को रात नौ बजे से प्रभावी माना जायेगा.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा:-
Grocery stores, bakery, hospital, medical store, petrol pump and other establishments providing essential service will continue to function during the lockdown period in #Delhi: Chief Minister Arvind Kejriwal #CoronavirusPandemic https://t.co/97fKMzICW5
— ANI (@ANI) March 22, 2020
बता दें कि दिल्ली मेट्रो की सेवा बंद कर दी गई है. कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश के लोगों ने 'जनता कर्फ्यू' को सफल बनाया. वहीं अगर देश की बात करें तो अभी तक भारत में कोरोना वायरस के 341 मामलों की पुष्टि हुई है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव, लव अग्रवाल ने दी है.