![दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: CM केजरीवाल के महिला पुरुषों से चर्चा कर वोट दें पर स्मृति ईरानी ने साधा निशाना, कहा- महिलाएं अपना उम्मीदवार चुनने में सक्षम दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: CM केजरीवाल के महिला पुरुषों से चर्चा कर वोट दें पर स्मृति ईरानी ने साधा निशाना, कहा- महिलाएं अपना उम्मीदवार चुनने में सक्षम](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/02/arvind-kejriwal-380x214.jpg)
Delhi Assembly Elections 2020: दिल्ली में आज लोकतंत्र का महापर्व चल रहा हैं. वहां अपने अगले 5 साल के उज्वल भविष्य के लिए मतदाता वोटिंग कर रहे हैं. इस बी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के महिलाओं को मतदान करने को लेकर पुरुषों से चर्चा करने वाले बयान पर विवाद हो रहा है. महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने केजरीवाल पर इसी बयान को लेकर निशाना साधा है. दिल्ली के CM ने सुबह एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने, सभी महिलाओं से ख़ास अपील, उन्होंने लिखा, "जैसे आप घर की ज़िम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की ज़िम्मेदारी भी आपके कंधों पर है. आप सभी महिलायें वोट डालने ज़रूर जायें और अपने घर के पुरुषों को भी ले जायें. पुरुषों से चर्चा ज़रूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा."
ईरानी ने ट्विटर पर इस तरह की टिप्पणी करने के उनके इरादों पर सवाल उठाया. स्मृति ने ट्वीट किया, "आप क्या महिलाओं को इतना सक्षम नहीं समझते कि वे स्वयं निर्धारित कर सकें कि किसे वोट देना है? हैशटैग महिलाविरोधीकेजरीवाल."
आप क्या महिलाओं को इतना सक्षम नहीं समझते की वे स्वयं निर्धारित कर सके किसे वोट देना है ? #महिलाविरोधीकेजरीवाल https://t.co/fUnqt2gJZk
— Smriti Z Irani (@smritiirani) February 8, 2020
इससे पहले, केजरीवाल ने कड़ी सुरक्षा के बीच राजपुरा ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी में अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान के बाद, आप के राष्ट्रीय संयोजक ने एक ट्वीट में कहा, "सभी को जाकर अपना वोट डालना चाहिए. यह किसी भी पार्टी के लिए हो सकता है, लेकिन सभी को मतदान करना चाहिए. मैं विशेष रूप से महिलाओं से बाहर निकलने और मतदान करने का आग्रह करता हूं. कभी-कभी ऐसा होता है कि महिलाएं घर पर रहती हैं और वोट नहीं डालती हैं. किसी को भी आज घर पर नहीं होना चाहिए."
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी.