Delhi Election Results 2020 के बाद आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद है. वैसे इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को पछाड़ने के बाद AAP ने जो जीत का परचम लहरया है. इस बार का दिल्ली विधानसभा चुनाव में गजब की टक्कर देखने को मिली. एक तरफ बीजेपी का नेतृत्व अमित शाह कर रहे थे तो दूसरी तरफ से केजरीवाल ने आप की कमान संभाल रखा था. लेकिन ऐसे में जो रुझान सामने आए उसने बीजेपी के सपनों पर पानी फेर दिया. दरअसल अभी तक चुनाव के परिणाम पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन यह साफ है कि दिल्ली में अब AAP का दबदबा होगा. अब जीत के बाद क्या केजरीवाल दूसरे राज्यों में भी हाथ आजमाएंगे.
दरअसल साल 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में दिल्ली, गोवा और पंजाब के बाद क्या आम आदमी पार्टी की नजर उत्तर प्रदेश को अगला ठिकाना बना सकती है. बता दें कि उत्तर प्रदेश की गिनती देश के उस राज्य में होती है जहां पर सबसे ज्यादा लोकसभा और विधानसभा की सीटें हैं. अगर यूपी में आम आदमी पार्टी का जादू चलता है तो केजरीवाल के लिए दिल्ली की राह आसान हो जाएगी. यह भी पढ़ें:- सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया राज्य को पहली पीएसी महिला बटालियन का तोहफा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस बार सभी पार्टियां अपने दम पर चुनाव लड़ने का मन बना रही है, इसी कड़ी में कांग्रेस ने सियासी पिच पर प्रियंका गांधी वाड्रा पहले ही मैदान में उतारा दिया है. सपा और बसपा में खटास का सिलसिला अब भी जारी है. यही कारण हैं कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहले ही चुनाव में अकेले लड़ने का मन बना चुके हैं. ऐसे में बीजेपी को सपा, बसपा और कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी से मुकाबला करना पड़ सकता है. वैसे बीजेपी को हराने के लिए सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ मंच पर नजर आ चुकी है.