दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: रुझानों में बहुमत पर संजय सिंह ने कहा- आज हिंदुस्तान जीत गया
संजय सिंह (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में रुझानों से साफ हो गया है कि एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. वही चुनाव के रुझान में बहुमत मिलता देख आप जश्न में डूब गई है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज हिंदुस्तान की जीत हुई है. रूझानों के अनुसार आम आदमी पार्टी को करीब 57 सीटें मिलती दिख रही हैं. वही बीजेपी के खाते में 13 सीटें जा रही है. कांग्रेस का इस चुनाव में सूपड़ा साफ होता दिख रहा है. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी कार्यालय में अपनी कोर टीम के साथ बैठकर रुझानों को देख रहे हैं.

संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि दिल्ली के 2 करोड़ परिवार के लोगों ने बता दिया उनका बेटा @Arvind Kejriwal आतंकवादी नही कट्टर देश भक्त है प्रचंड बहुमत से जीत देने के लिए दिल्ली की महान जनता को सिर झुकाकर सत-सत नमन. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: रुझानों पर प्रशांत किशोर बोले-भारत की आत्मा को बचाने के लिए धन्यवाद

संजय सिंह का ट्वीट-

संजय सिंह ने कपिल मिश्रा पर तंज कसते हुए कहा कि लोगों ने हिन्दुस्तान-पाकिस्तान मैच की बात की थी. लेकिन हिन्दुस्तान जीत गया. इसके बाद उन्होंने भारत माता की जय के नारे भी लगवाए. वही रुझानों पर आम आदमी पार्टी के रणनीतिकार  प्रशांत किशोर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत की आत्मा को बचाने के लिए धन्यवाद.