दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: रुझानों पर प्रशांत किशोर बोले-भारत की आत्मा को बचाने के लिए धन्यवाद 
प्रशांत किशोर (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग के बाद आज वोटों की गिनती शुरू है. इसके साथ ही रुझानों भी सामने आए हैं. जिसके बाद दिल्ली की तस्वीर लगभग साफ हो गयी है. अब तक के रुझानों के अनुसार आम आदमी पार्टी (AAP) को 57 सीटें, बीजेपी (BJP) को 13 सीटें मिल रही हैं जबकि कांग्रेस का इस चुनाव में खाता तक नहीं खुलता दिखाई दे रहा है. नतीजों से पहले ही बीजेपी ने हार मान ली है. बीजेपी की तरफ से जारी एक पोस्टर में अमित शाह (Amit Shah) की तस्वीर छपी हुई है और लिखा गया है कि  विजय से हम अहंकारी नहीं होते और पराजय से हम निराश नहीं होते. रुझानों को लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने दिल्ली की जनता को 'थैंक्यू' कहा है.

प्रशांत किशोर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत की आत्मा को बचाने के लिए धन्यवाद.पिछले वर्ष दिसंबर महीने में प्रशांत किशोर की कंपनी I-PAC ने आप की रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी ली थी. दिल्ली में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई है. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020 Live Updates: रुझानों में AAP को बहुमत

प्रशांत किशोर का ट्वीट-

ज्ञात हो कि प्रशांत किशोर को हाल ही में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जेडीयू से बाहर निकाल दिया गया था. नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ वो पार्टी लाइन से हटकर बयान दे रहे थे. जिसके बाद में जेडीयू ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया था.