नई दिल्ली. राजधानी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) के लिए मतदान में महज तीन दिन बचे हुए हैं. सूबे में शनिवार को वोटिंग होनी है. वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए सभी पार्टियां जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में आज कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के नेताओं की तरफ से ताबड़तोड़ प्रचार किया जाएगा. कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) दिल्ली के कोंडली और हौजखास में जनसभा को संबोधित करेंगे. वही बीजेपी की तरफ से गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) कोंडली, त्रिलोकपुरी, कृष्णा नगर और गांधी नगर में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.
बता दें कि सूबे में प्रमुख मुकाबला आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party), बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. दिल्ली चुनाव में शाहीन बाग का मुद्दा छाया हुआ है. इसे लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता एक दूसरे पर हमलावर है. बीजेपी इस मुद्दे पर सीएम अरविंद केजरीवाल को घेर रही है. उसका कहना है कि केजरीवाल को शाहीन बाग जाकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत करनी चाहिए. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर का फिर से विवादित बयान, बोले- 11 तारीख को रिजल्ट आते-आते साफ हो जाएगा शाहीन बाग
ANI का ट्वीट-
Congress leaders Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra will address public rallies in Kondli and Hauz Khas today. #DelhiElections (file pic) pic.twitter.com/biW8HlSI9C
— ANI (@ANI) February 5, 2020
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी का कहना है कि देश के गृहमंत्री होने के नाते उन्हें शाहीन बाग जाकर उनसे मिलना चाहिए. वही भगवान हनुमान का भी जिक्र चुनाव में हो रहा है.
ANI का ट्वीट-
Union Home Minister and BJP leader Amit Shah to address public rallies in Kondli, Trilokpuri, Krishna Nagar and Gandhi Nagar today. #DelhiElections (file pic) pic.twitter.com/ZK1PDId1dc
— ANI (@ANI) February 5, 2020
ज्ञात हो कि देश की राजधानी में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. मौजूदा समय में AAP के पास 62 सीटें हैं. इसके बाद बीजेपी के पास 4 सीट और 4 सीटें रिक्त हैं. इसके साथ ही दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल साल 2015 से शुरू हुआ और 22 फरवरी 2020 तक चलेगा.