दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) में अब कम दिन बचे हैं. ऐसे में जीत के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी बीच जुबानी जंग भी जारी है. विवादित बयान के कारण विवादों में घिरने के बावजूद बीजेपी नेता अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Thakur) थम नहीं रहे हैं. अनुराग सिंह ठाकुर का एक विवादित बयान फिर सामने आया है. अनुराग सिंह ठाकुर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि 11 फरवरी को दिल्ली के नतीजे आते-आते शाहीन बाग को भी साफ करना शुरू कर दिया जाएगा. इसका मैं आपको भरोसा दिलाता हूं. इससे पहले उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल जी कहते हैं मेरा दिलो-दिमाग सब शाहीन बाग के साथ है, पर दिल्ली की जनता भी कहती है हम शाहीन बाग के खिलाफ हैं और ये जो टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ, शाहीन बाग के साथ खड़े हैं, ये अपने आप दिखाते हैं कि ये कैसे राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ खड़े हैं.
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब अनुराग ठाकुर इस तरह का बयान देते नजर आए हों, इससे पहले उन्होंने सोमवार को उस वक्त विवाद पैदा कर दिया था जब उन्होंने चुनावी रैली में आए लोगों को गद्दारों को मारने वाला भड़काऊ नारा लगाने के लिए उकसाया. उन्होंने दिल्ली के रिठाला में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर निशाना साधा था. जिसके बाद चुनाव आयोग ने कारवाई भी किया था. विवादित बयान देने के मामले में चुनाव आयोग ने अनुराग ठाकुर को तीन दिन और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा को चार दिन तक चुनाव प्रचार करने से प्रतिबंधित कर दिया था.
अनुराग ठाकुर ने सीएम केजरीवाल पर कसा तंज
केंद्रीय मंत्री, अनुराग ठाकुर: केजरीवाल जी कहते हैं मेरा दिलो-दिमाग सब शाहीन बाग के साथ है, पर दिल्ली की जनता भी कहती है हम शाहीन बाग के खिलाफ हैं और ये जो टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ, शाहीन बाग के साथ खड़े हैं, ये अपने आप दिखाते हैं कि ये कैसे राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ खड़े हैं pic.twitter.com/DMtl0512u8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2020
अनुराग ठाकुर का फिर से विवादित बयान
#WATCH Union Minister and BJP leader Anurag Thakur says, "11 Feb ko nateeje aate -aate hi Shaheen Bagh bhi saaf hona shuru ho jaayega iska mein aapko vishwaas dilata hun". #DelhiElections pic.twitter.com/U7dkOVuYQJ
— ANI (@ANI) February 4, 2020
ज्ञात हो कि देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. मौजूदा समय में केजरीवाल की पार्टी AAP के पाले में 62 सीटें हैं. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के पास 4 सीट और 4 सीटें रिक्त हैं. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल साल 2015 से शुरू हुआ और 22 फरवरी 2020 तक रहेगा.