नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) को लेकर राजनीतिक पार्टियों की तरफ से प्रचार जारी है. दिल्ली में प्रमुख मुकाबला कांग्रेस, आप और बीजेपी के बीच है. इस चुनाव के मद्देनजर तीनों ही पार्टियों की ओर से एक-दूसरे पर जवाबी हमले किए जा रहे हैं. बीजेपी इस चुनाव में जहां पीएम मोदी के चेहरे के दम पर वोट मांग रही है. वही आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है. दिल्ली विधानसभा के चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के तुरंत बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की जनता अगर सोचती है कि उन्होंने काम किया है तो वोट करें. इसी कड़ी में एक बार फिर दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपना बयान दोहराया है.
अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी हमारे 5 साल के काम पर चुनाव लड़ रही है. हमने वाकई में ईमानदारी और समर्पण के साथ काम किया है. दिल्ली के शास्त्री नगर में केजरीवाल ने रोड शो भी किया. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: अरविंद केजरीवाल ने 6 घंटे के इंतजार के बाद नई दिल्ली सीट से भरा नामांकन
ANI का ट्वीट-
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal: Aam Aadmi Party (AAP) is contesting this election on the basis of the work we have done in the last 5 years. We really worked hard with honesty and dedication. #DelhiElections2020 pic.twitter.com/cSsFAUPovi
— ANI (@ANI) January 22, 2020
ज्ञात हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. इससे पहले मंगलवार को खबरें आयी थी कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 6 घंटे 20 मिनट के इंतजार के बाद अपना नामांकन दाखिल किया था. हालांकि कुछ देर बाद इसे चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया था.