दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: अरविंद केजरीवाल ने 6 घंटे के इंतजार के बाद नई दिल्ली सीट से भरा नामांकन
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020)  के मद्देनजर सबसे वीआईपी सीट नई दिल्ली से उम्मीदवार और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 6 घंटे 20 मिनट के इंतजार के बाद आखिरकार अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. उन्होंने दिल्ली के जामनगर हाउस में पर्चा भरा है. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं सहित कई नेता मौजूद रहे. इससे पहले सीएम केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर बताया था कि वे अपना नामांकन दाखिल करने के लिए इंतजार कर रहे हैं. इसके साथ मेरा टोकन नंबर 45 है. यहां पर्चा भरने के लिए कई लोग लाइन में लगे हैं, मुझे बहुत खुशी है कि लोकतंत्र के इस पर्व में कई लोग शिरकत करने आये हैं.

बता दें कि बड़ी संख्या में नामांकन दाखिल होने के चलते सीएम केजरीवाल को इंतजार करना पड़ा. इसकी सबसे बड़ी वजह है 30 से अधिक डीटीसी कर्मचारी जिन्हे वर्ष 2018 में धरना प्रदर्शन करने के चलते नौकरी से निकाल दिया गया था. वैसे डीटीसी के करीब 250 कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को धरना देने के कारण नौकरी से निकाला गया था. इसी के चलते इनमें से 30 लोगों ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नामांकन दाखिल किया है. ये सभी सीएम के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: अब तक नामांकन नहीं दाखिल कर पाए हैं अरविंद केजरीवाल, सीएम का टोकन नंबर-45

रूपाश्री नंदा नामक पत्रकार ने बताया कि अरविंद केजरीवाल को नामांकन के लिए 6 घंटे से अधिक इंतजार करना पड़ा. 

ज्ञात हो कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को देरी कारण नामांकन दाखिल नहीं कर पाए थे. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए  8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.