नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुटी हुई है. सूबे में प्रमुख मुकाबला बीजेपी (BJP) , आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) के बीच है. बीजेपी की तरफ से प्रचार की कमान गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) सहित केंद्रीय नेताओं ने संभाली है. वही आप की ओर से सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मैदान में उतरे हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) द्वारा एक रैली में विवादित नारा लगवाने की खबर सामने आ रही है.
अनुराग ठाकुर ने रैली को संबोधित करते हुए नारा लगाया 'देश के गद्दारों को'... तो सामने से आवाज आई 'गोली मारो'... वैसे हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर बीजेपी उम्मीदवार मनीष चौधरी के लिए वोट मांगने आए थे. जो रिठाला विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: बीजेपी-आप और कांग्रेस की इन 12 सीटों पर है नजर, झोंकी पूरी ताकत- जानें क्यों है इतनी अहम
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर लोगों से नारे लगवाते हुए, देखें वीडियो
Here is @ianuragthakur saying ,"Desh ke gaddaron ko, goli maaro saalon ko"...#BattleForDelhi pic.twitter.com/vyERBpPCZu
— Payal Mehta/પાયલ મેહતા/ पायल मेहता/ পাযেল মেহতা (@payalmehta100) January 27, 2020
गौरतलब है कि दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी के खाते में 62 सीटें हैं. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के पास 4 सीट और 4 सीटें रिक्त हैं. वही दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल वर्ष 2015 से शुरू हुआ और 22 फरवरी 2020 तक चलने वाला है.