Rajnath Singh Sri Lanka Visit Cancel: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की श्रीलंका यात्रा रद्द, जानें इसकी वजह
Rajnath Singh (Photo Credit: IANS)

नई दिल्ली, 1 सितंबर: रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की श्रीलंका यात्रा रद्द कर दी गई है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का 2-3 सितंबर को दो दिन के लिए श्रीलंका जाने का कार्यक्रम था. यात्रा के दौरान उनका श्रीलंका के राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री श्री रानिल विक्रमसिंघे और प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने के साथ वार्ता का कार्यक्रम था.

आधिकारिक संचार में रक्षा मंत्रालय ने कहा, ''अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की श्रीलंका यात्रा को बाद की तारीख के लिए स्थगित कर दिया गया है.''

रक्षा मंत्री भारत और श्रीलंका के बीच मजबूत द्विपक्षीय सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं और जल्द से जल्द द्वीप राष्ट्र का दौरा करने के लिए उत्सुक हैं.