रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने विशाखापट्टनम के पूर्वी नौसेना कमान (ENC) हेडक्वार्टर में रविवार को कहा कि मेरा मानना है कि भारतीय नौसेना (Indian Navy) हमारी 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' (Act East Policy) में सबसे महत्वपूर्ण घटक के रूप में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारा पड़ोसी चीन (China) हमेशा गतिविधियां करता है. मुझे लगता है कि हमें समुद्री क्षेत्र (Maritime Domain) में अपनी जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है. मुझे विश्वास है कि भारतीय नौसेना मजबूत होती रहेगी. राजनाथ सिंह ने इस दौरान विशाखापट्टनम में भारतीय नौसेना के आईएनएस शिवालिक (INS Shivalik) और भारतीय नौसेना पनडुब्बी सिंधुकीर्ति (Submarine Sindhukirti) का दौरा किया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने भारतीय नौसेना के पूर्वी नौसैनिक कमान में चल रही अवसंरचना परियोजनाओं और प्रस्तावों की भी समीक्षा की. राजनाथ सिंह विशेष विमान से शनिवार को विशाखापट्टनम पहुंचे और मुख्यमंत्री, राज्य और जिला प्रशासन के सदस्यों के साथ बैठक की. उन्होंने अवसंरचना परियोजनाओं में प्रगति की समीक्षा की. यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने AN-32 हादसे में मारे गए वायुसेना कर्मियों को अर्पित की श्रद्धांजलि
Defence Min at Eastern Naval Command HQ,Vizag: I believe Indian Navy is working as most imp.component in our 'Act East Policy'. Our neighbour China always does activities.I think we need to increase our awareness in maritime domain.I believe Indian Navy will keep getting stronger pic.twitter.com/nB5wxkhPpW
— ANI (@ANI) June 30, 2019
Andhra Pradesh: Defence Minister Rajnath Singh visited Indian Navy’s INS Shivalik & Indian Naval Submarine Sindhukirti in Visakhapatnam, today. pic.twitter.com/T9Kqp96kdQ
— ANI (@ANI) June 30, 2019
केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसैनिकों को निर्देश दिया कि वे नौसेना की परियोजनाओं में तेजी लाने में सहयोग करें और असैन्य-सैन्य सहयोग भी बनाए रखें.
भाषा इनपुट