Shivraj Singh Chouhan on COVID-19 Vaccine: शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान, कहा-मैं अभी नहीं लगवाऊंगा वैक्सीन, बतायी यह वजह
शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 4 जनवरी 2021. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप पूरी तरह से कम नहीं हुआ है. लेकिन अच्छी खबर यह है कि देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का काम शुरू होने जा रहा है.इससे पहले बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वो अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वाले हैं. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने रविवार को सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल पर मुहर लगाई है.

शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश के समस्त जिले कोविड-19 वैक्सिनेशन के लिए तैयार हैं. सभी प्रकार की व्यवस्थाएँ कर ली गई हैं. मैंने निर्णय लिया है कि मैं अभी वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा. पहले हम प्रायॉरिटी ग्रुप्स का वैक्सिनेशन सुनिश्चित करेंगे और बाद में मेरा वैक्सिनेशन होगा. यह भी पढ़ें-COVID-19 Vaccine Update: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को अपनी कोरोना वैक्सीन 'Covishield' के निर्माण के लिए मिली DCGI की अनुमति

शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट-

गौर हो कि कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने कुछ प्राथमिकताएं रखी हुई हैं. सबसे पहले यह वैक्सीन हेल्थ वर्कर, फिर फिर फ्रंटलाइन वर्कर, 50 से अधिक उम्र वाले लोग और गंभीर बीमारी जिसे है उसे कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.शुरू में 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य केंद्र ने रखा हुआ है.