लखनऊ, 10 मार्च: देश में बनें कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) पर कई राजनीतिक पार्टियां सवाल कड़ी कर रही थीं. इसमें एक प्रमुख नाम उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मौजूदा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का था. अखिलेश यादव ने एक प्रेस वार्ता के दौरान का था कि यह बीजेपी का कोरोना वैक्सीन है. इसपर मैं कैसे भरोसा कर सकता हूं. इस बयान के बाद उनके कई समर्थक और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने भी कोरोना के टीके का विरोध किया था.
वहीं ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार सपा नेता के रिश्तेदारों ने बुधवार यानी आज कोरोना का टीका लगवाया है. बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव के फूफा डॉक्टर अजंट सिंह (Dr. Anjat Singh) और उनकी बुआ कमला सिंह (Kamala Singh) ने कोरोना का टीका लगवाया है. डॉक्टर अजंट सिंह मुलायम सिंह यादव के इकलौते बहनोई हैं, जो इटावा के रहने वाले हैं.
Akhilesh Yadav had opposed 'BJP's vaccines', his relatives get vaccinated against COVID-19
Read @ANI story | https://t.co/2t1FfM7c4x pic.twitter.com/SONhKhz6dX
— ANI Digital (@ani_digital) March 10, 2021
वहीं खबरों की माने तो अखिलेश यादव के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) भी जल्द ही कोरोना का टीका लगवा सकते हैं.
बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज चल रहा है. इस फेज में 60 साल से अधिक और 45 साल से अधिक आयुवर्ग के गंभीर मरीजों को कोरोना वायरस महामारी का टीका लगाया जा रहा है.