अखिलेश यादव के रिश्तेदारों ने लगवाया कोरोना का टीका, चाचा शिवपाल सिंह यादव भी जल्द लेने वाले हैं डोज
अखिलेश यादव (Photo Credits: IANS)

लखनऊ, 10 मार्च: देश में बनें कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) पर कई राजनीतिक पार्टियां सवाल कड़ी कर रही थीं. इसमें एक प्रमुख नाम उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मौजूदा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का था. अखिलेश यादव ने एक प्रेस वार्ता के दौरान का था कि यह बीजेपी का कोरोना वैक्सीन है. इसपर मैं कैसे भरोसा कर सकता हूं. इस बयान के बाद उनके कई समर्थक और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने भी कोरोना के टीके का विरोध किया था.

वहीं ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार सपा नेता के रिश्तेदारों ने बुधवार यानी आज कोरोना का  टीका लगवाया है. बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव के फूफा डॉक्टर अजंट सिंह (Dr. Anjat Singh) और उनकी बुआ कमला सिंह (Kamala Singh) ने कोरोना का टीका लगवाया है. डॉक्टर अजंट सिंह मुलायम सिंह यादव के इकलौते बहनोई हैं, जो इटावा के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- पत्नी पंखुड़ी पाठक के लिए अपनी ही पार्टी से भिड़ें सपा नेता Anil Yadav, दिया इस्तीफा, देखें दिल को छू लेने वाला वीडियो

वहीं खबरों की माने तो अखिलेश यादव के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) भी जल्द ही कोरोना का टीका लगवा सकते हैं.

बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज चल रहा है. इस फेज में 60 साल से अधिक और 45 साल से अधिक आयुवर्ग के गंभीर मरीजों को कोरोना वायरस महामारी का टीका लगाया जा रहा है.